APRO Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। इसके तहत राज्य में 76 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी की रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 साल तक है। परीक्षा की संभावित तारीख 24 अप्रैल है।

बता दें कि इस भर्ती के लिए पहले 24 नवंबर 2021 को विज्ञप्ति जारी हुई थी, लेकिन उस समय अनुसूचित क्षेत्र के लिए अलग से पद स्वीकृत नहीं हुए थे।

इसलिए संशोधित विज्ञप्ति में अनुसूचित क्षेत्र के लिए भी 7 पद निर्धारित किए गए हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 69 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि ये ध्यान रखें कि जो कैंडीडेट पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

इसके अलावा जो अनुसूचित क्षेत्र के कैंडीडेट्स ने पहले आवेदन कर चुके हैं, उनके फॉर्म में एडिट करने का विकल्प दिया जाएगा।

सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर वेतन मिलेगा।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। पत्रकारिता के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव रखने वाले कैंडीडेट भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

APRO पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।