AAI Recruitment 2020: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों की कुल संख्या 368 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार AAI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2021 है।
पदों का विवरण: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निकाले गए कुल पदों की संख्या 368 हैं। इन पदों में से मैनेजर (फॉयर सर्विस) के 11 पद, मैनेजर (टेक्निकल) के 2 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रेफिक कंट्रोल) के 264 पद, जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशंस) के 83 पद और जूनियर एक्जीक्यूटिव (टेक्निकल) के 8 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
आयु सीमा: मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित है। जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित हैं। उम्मीदवारों की आयु की गणना 30 नवंबर, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता से संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में उनके अंको के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन / इंटरव्यू / फिजिकल मेजरमेंट/ ड्राइविंग टेस्ट आदि के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन शुरू होने की तारीख 25 दिसंबर, 2020 है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2021 है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी / एसटी / महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 170 रुपये है। आवेदन शुल्क से जुड़ी आधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।