Anna University ने 8वीं पास से लेकर आईटीआई, ग्रेजुएट्स और पोस्ट-ग्रेजुएट्स तक के लिए भर्तियां निकाली हैं। Anna University Peon, Professional Assistant और अन्य कई पदों पर भर्ती करने जा रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2018 है। कुल 52 पदों पर भर्ती होनी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां Professional Assistant-I, Professional Assistant-II, Professional Assistant-III, Clerical Assistant, Peon-cum-Line-Operator और Peon-cum-Carpenter/ Plumber/ Electrician पदों पर होनी है। चलिए अब जानते है आवेदन करने के लिए किन शैक्षणिक योग्यताओं का होना जरूरी है।
Professional Assistant-I पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का B.E./ B.Tech. (Civil/ Elect.) धारक होना जरूरी है। Professional Assistant-II के लिए M.C.A./ M.B.A./ M.Com./ M.Sc. उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं Professional Assistant-III के लिए Civil/ Agri./ Horti./ Electrical, (‘C’ Licence के साथ) उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। Clerical Assistant के लिए ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें कम्प्यूटर की जानकारी भी होना जरूरी है। वहीं Peon-cum-Line-Operator के लिए 8वीं पास और I.T.I. (‘B’ Licence के साथ) उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। Peon-cum-Carpenter/ Plumber/ Electrician के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं भरना होगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेजों की फोटो कॉपी इस पते पर भेजनी होगी- The Professor & Estate Officer, Anna University, Chennai- 600025. एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने और भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट- https://www.annauniv.edu/ पर।