Andhra Pradesh Public Service Commission (PSC AP) ने Forest Range Officers पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 है। Forest Range Officers के कुल 24 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवार का प्रतिमाह वेतनमान 31,460 – 84,970 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कृषि / वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / कंप्यूटर अनुप्रयोग / कंप्यूटर विज्ञान / इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल) / पर्यावरण विज्ञान / वानिकी / भूविज्ञान / बागवानी / गणित / भौतिकी / सांख्यिकी / पशु चिकित्सा विज्ञान या प्राणीशास्त्र में ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 18 से 28 साल तक की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी या वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 120 रुपये का परीक्षा शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.psc.ap.gov.in पर कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, मेन परीक्षा और फिजिकल एग्जाम के तहत होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी या नोटिफिकेशन की डिटेल्स भी आप Andhra Pradesh Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट http://www.psc.ap.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन 10 दिसंबर से शुरू होंगे और 31 दिसंबर तक चलेंगे।

