इंडियन एयरफोर्स ने फ्लाइंग ब्रांच और मीटिअरोलॉजी ब्रांच में कमिशन्ड ऑफिसर के लिए बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकाली है। दोनों ब्रांच के लिए कोई भी योग्य महिला या पुरुष कैंडिडेट आवेदन कर सकता है। महिलाएं सिर्फ शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) में आवेदन कर सकती हैं जबकि पुरुष परमानेंट कमीशन (पीसी) और शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) दोनों के लिए आवेदन के योग्य हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2019 है। ये पद खासतौर पर एनसीसी सर्टिफिकेट पा चुके यूथ के लिए सेना ने निकाली है।

योग्यता – ग्रेजुएशन 60 प्रतिशत से पास होना चाहिए
वायुसेना की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, आवेदक के पास एनसीसी एयर विंग सीनियर डिविजन (सी) का सर्टिफिकेट होना चाहिए। जोकि 02 जून 2017 या इसके बाद का ही होना चाहिए। इसके अलावा जरूरी बात कि कम से कम 60 फीसदी अंकों से ग्रेजुएशन किया हो। साथ में 12वीं स्तर पर मैथ्स व फिजिक्स विषय होना चाहिए। दोनों विषयों में 60 फीसदी अंक हो। अथवा आवेदक ने 60 फीसदी अंकों से बीई या बीटेक पास किया हो। 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स में 60 फीसदी अंक हासिल किए हों। अथवा एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ए एंड बी परीक्षा 60 फीसदी अंकों से पास हो।

आयु सीमा (01 जुलाई 2020 को) – 20 से 24 साल के बीच हो। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1996 और 01 जुलाई 2000 के बीच हुआ हो। (आयु की गणना में दोनों तिथियां भी शामिल की जाएंगी)। एक और बात कि वैलिड और करंट कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस धारकों के लिए आयु सीमा 26 वर्ष है।

शारीरिक पात्रता – हाइट: 162.5 सेंटीमीटर – लेग लेंथ: 99 सेमी से 120 सेमी के बीच – थाई लेंथ : अधिकतम 64 सेंटीमीटर। – सिटिंग हाइट : 81.5 सेमी से 96 सेमी के बीच। वजन उम्र व हाइट के अनुसार होना चाहिए।

मीटिअरोलॉजी ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच के लिए
कुल पद 24 हैं जबकि शैक्षिक योग्यता यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से पास हो और विषय साइंस से संबंधित हो जैसे— मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स/ ज्योग्राफी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इन्वायरन्मेंटल साइंस/ अप्लाइड फिजिक्स/ ओशनोग्राफी/ मीटिअरोलॉजी/ एग्रीकल्चरल मीटिअरोलॉजी/ इकोलॉजी एंड इन्वायरन्मेंट/ जियो-फिजिक्स/ इन्वायरन्मेंटल बायोलॉजी में पीजी डिग्री प्राप्त हो। – एनसीसी एयर विंग सीनियर डिविजन (सी) सर्टिफिकेट जरूरी है। आयु सीमा (01 जुलाई 2020 को) – 20 से 26 साल के बीच हो यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 2000 के बीच में होना चाहिए।

अनिवार्य शर्त : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू नहीं होना चाहिए। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की तरफ और हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में मंजूर किए जाएंगे। दूसरे राउंड के टेस्ट से पहले टैटू की फोटो जमा करानी होगी।

वेतनमान : 51,100 से 110700 रुपये। मिलिट्री सर्विस पे 15,500 रुपये।

[bc_video video_id=”6042603119001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बीमा : चयनितउम्मीदवारों को 75 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। फ्लाइंग ब्रांच के अधिकारियों को 10 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर मिलेगा।

चयन प्रक्रिया – आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों शॉर्ट लिस्ट होंगे। उन्हें चयन के लिए देहरादून, मैसूर, गांधीनगर या वाराणसी स्थित एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड (एएफएसबी) पर बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया – वेबसाइट (www.careerairforce.nic.in) लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं तरफ दिए गए ‘वॉट्स न्यू’ सेक्शन में जाएं। यहां दिए ‘Notification AFCAT 02/2019’ लिंक पर क्लिक करें। संबंधित विज्ञापन में दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। अब वेबसाइट (afcat.cdac.in) पर जाएं। कई चरणों में आवेदन को भरने के बाद प्रिंटआउट भी लेते जाएं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2019 है।