देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागपुर में सहायक प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। संस्थान में 90 वैकेंसी हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाना होगा। यहां वे 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। 90 वैकेंसी में 20 एसोसिएट प्रोफेसर के लिए हैं और 70 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए हैं।
योग्यता और आयु इतनी होनी चाहिए
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 नवंबर, 2023 को 50 वर्ष से कम होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट लागू है। उम्मीदवार के पास Indian Medical Council Act 1956 की अनुसूची I या II या तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल एक चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए। स्नातकोत्तर योग्यता जैसे एमडी/एमएस या संबंधित विषय में उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता होनी चाहिए।
टीचिंग और रिसर्च एक्सपीरियंस भी जरूरी है
इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में एमडी या एमएस की डिग्री और 6 साल का रिसर्च या टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिये। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में एमडी या एमएस की डिग्री और तीन साल का रिसर्च या टीचिंग एक्सपीरियंस होनी चाहिए।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये है। एससी/एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये है। सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाना होगा। वहां पर पहले भर्ती, फिर रिक्तियों पर लॉग इन करनी होगी। यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद एम्स/एनजीपी/एडमिन I/फैकल्टी/2023/09 चुनें, पद चुनें और फॉर्म भरें।
इसके बाद जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करें। फीस पेमेंट करें और और फॉर्म सबमिट करें। इसको डाउनलोड करके एक प्रिंटआउट भी ले लें। इसके अलावा उम्मीदवारों को आयु, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, श्रेणी आदि के जरूरी डॉक्युमेंट के साथ अपने आवेदन पत्र का विधिवत हस्ताक्षरित प्रिंटआउट स्पीड/पंजीकृत डाक से निदेशक, एम्स नागपुर, प्रशासनिक ब्लॉक, प्लॉट नंबर 2, सेक्टर -20, मिहान, नागपुर – 441108 पर 25 नवंबर, 2023 तक भेजना होगा।