रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB RPF) के सब इंस्पेक्टर (SI) प्रवेश पत्र आज यानी 9 दिसंबर, 2018 को जारी होंगे। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो rpfonlinereg.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एसआई के लिए भर्ती परीक्षा 19 दिसंबर को होगी। खबर के मुताबिक परीक्षा 15 भाषाओं में ली जाएगी, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rpfonlinereg.org पर जाएं।
इसके बाद RPF डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालें।
इन प्रक्रियाओं के पूरा करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसके बाद जरुरी कमांड देकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
SI के लिए भर्तियां ऐसे होंगी-
पहले चरण में ग्रुप E और ग्रुप F के उम्मीदवार 19 दिसंबर को परीक्षा देंगे।
दूसरे चरण में ग्रुप A और ग्रुप B के उम्मीदवार 5 जनवरी, 2019 और 13 जनवरी, 2019 को परीक्षा में भाग लेंगे।
तीसरे चरण में ग्रुप सी और डी के लिए 9 जनवरी, 2018 और 13 जनवरी, 2018 को परीक्षा होगी।
इनमें जो उम्मीदवार CBT परीक्षा पास करेंगे उन्हें पीईटी यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण प्रक्रिया और पीएमटी यानी शारीरिक मापन परीक्षण से गुजरना होगा। इसके जिन उम्मीदवारों ने ड्राइवर, सहायक स्टाफ और बैंड में आवेदन किया है उन्हें ट्रेड टेस्ट में उपस्थित होना होगा। इसके बाद प्रमाण पत्रों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

