RBI Grade B officer, Recruitment notification: भारतीय रिजर्व बैंक (The Reserve Bank of India, RBI) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। आरबीआई Grade B Officer पदों पर भर्ती निकाली गई है। यहां कुल 199 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें Officer Grade B (General) के पद पर कुल 156 रिक्तियां हैं, Officer Grade B (DEPR) के पद पर कुल 20 रिक्तियां और Officer Grade B (DSIM) के पद पर कुल 23 रिक्तियां हैं। वैकेंसी से जुड़ी आधिकारिक नोटिफिकेशन आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर उपलब्ध है। आरबीआई ग्रेड बी (DR) ऑफिसर के पद आवेदन की प्रक्रिया शनिवार (21 सितंबर 2019) से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 11 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी बाकी जरूरी जानकारी।
Phase-I एग्जाम पैटर्न: आरबीआई की परीक्षा Phase-I और Phase-II में आयोजित होगी, जिसके बाद इंटरव्यू भी होगा। पहले चरण (Phase-I Exam) की परीक्षा में 200 नंबर के ऑब्जेक्टिव टाइप वाले मल्टीपल च्वॉइस सवाल पूछे जाएंगे। जिसके कुल 4 मॉड्यूल हैं- जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग। इस एग्जाम को पूरा करने के लिए केवल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। फेस-I का एग्जाम 9 नवंबर 2019 को कंडैक्ट कराया जा सकता है।
Phase-II एग्जाम पैटर्न: दूसरे चरण (Phase-II Exam) में MCQ पैटर्न के तहत 3 पेपर होंगे। पहला पेपर अंग्रेजी (राइटिंग स्किल्स), दूसरे पेपर में आर्थिक और सामाजिक मुद्दे से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे जबकि तीसरा पेपर (वैकल्पिक विषय) फाइनांस और मैनेजमेंट/ अर्थशास्त्र/ सांख्यिकी से संबंधित होगा। MCQ पैटर्न के तीनों पेपर 300 अंकों का होगा। आरबीआई ग्रेड बी फेज- II की परीक्षा 1 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद दोनों चरणों की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले साल यानी जनवरी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जोकि 50 नंबरों का होगा।
पद के हिसाब से मांगी गई योग्यता:
Grade B (General): न्यूनतम 60% अंक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के मामले में 50%) या स्नातक की डिग्री के साथ-साथ 12वीं (या डिप्लोमा या समकक्ष) और 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में 60% (50%) ग्रेड होना जरूरी है।
Grade B (DEPR): अर्थशास्त्र / अर्थमिति / मात्रात्मक अर्थशास्त्र / गणितीय अर्थशास्त्र / इंटीग्रेटिड अर्थशास्त्र कॉर्स / फाइनेन्स में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। एससी / एसटी के उम्मीवारों को पांच फीसदी की छूट दी गई है।
Grade B (DSIM): सांख्यिकी / गणितीय सांख्यिकी / गणितीय अर्थशास्त्र / अर्थमिति (इकॉनोमेट्री) / सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में 55% अंकों के साथ (एससी / एसटी: 50% अंक) मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु की 30 साल है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।