भारतीय ट्रेनों की साफ-सफाई को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं। वहीं विदेशों में सफाई के लिए लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं। जी हां, आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी कहेंगे कि ऐसी सफाई से तो गंदा ही अच्छा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं मानों इसके सिर पर सफाई करने का भूत सवार था जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना तेज रफ्तार में दौड़ती ट्रेन के शीशे साफ करना सही समझा। आइए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मिशेल फ्रिवे रेलवे ट्रेक पर कुछ ऐसा हुआ। जिसे देखने वालों की सांसे अटक गई। 70mph की रफ्तार पर दौड़ती ट्रेन के पीछे एक शख्स चढ़ा हुआ था जिसने सिर्फ शीशे के वाइपर को ही जान बचाने के लिए पकड़ा हुआ था। लोगों का कहना है कि वह ट्रेन के पीछे वाले शीशे को साफ कर रहा था।

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबितक शानिवार को शाम 4.30 बजे जैसे ही ट्रेन लीडरविले स्टेशन से निकलने बाद उस पर एक 23 साल का लड़का चढ़ गया था। इस पूरे वाकया को लेस स्टॉन नाम की एक महिला ने अपने मोबाइल के कैमरे से रिकॉर्ड कर फेसबुक पर पोस्ट किया है। इस 19 सेकेंड के वीडियो को करीब 5000 से ज्यादा लोगों ने देखा है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने अगले ही स्टेशन पर शख्स को अरेस्ट कर हॉस्पिटल भेज दिया है जहां उस शख्स के दिमाग की भी जांच की जाएगी। क्योंकि शायद ही कोई नॉर्मल इंसान इस तरह की बेवकूफी वाला काम करेगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया की ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रीटा सेफ्टी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।