वैसे तो बॉलीवुड में रोमांस का किंग शाहरुख खान को माना जाता है लेकिन अपने समय में अक्षय कुमार भी कुछ कम नहीं रहे हैं। अक्षय का अफेयर पूजा बत्रा, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, रेखा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक से रहे हैं। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं अक्षय और रवीना की लव स्टोरी की। एक दौर में अक्षय कुमार के इश्क के किस्से काफी मशहूर थे। उनका नाम उस दौर की तकरीबन हर बड़ी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था। रवीना टंडन और अक्षय की अफेयर की खबरें तो इतनी ज्यादा पॉपुलर थीं। यहां तक कि लोगों को लगता था कि ये अब जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाएंगे। दर्शकों ने फिल्मी पर्दे पर भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था।
सबकुछ ठीक चल रहा था तभी फिल्म ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान अक्षय और रेखा की करीबी की खबरें हर तरफ फैलने लगी।रवीना टंडन, जो अक्षय के प्यार में अपना करियर छोड़ने को तैयार बैठी थी, अक्षय और रेखा की करीबी की खबर से टूट गई। कहा जाता है कि ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’ की रिलीज के बाद हुई एक पार्टी में देर रात रेखा और अक्षय साथ थे जो चीज रवीना को बिल्कुल पसंद नहीं आई और इस तरह इस रिश्ते का अंत हो गया।
गुस्से में रवीना ने अक्षय को लेकर बयान दिया कि ‘अक्षय कई लड़कियों से सगाई कर चुके हैं। वे हर कुंवारी कन्या के मां-बाप को मम्मी डैडी पुकारना शुरू कर देते हैं।’ फिर क्या था अक्षय को ये बात ऐसी चुभी कि वो आज तक इसे भूला नहीं पाएं। इसके बाद यह दोनों स्टार्स फिर कभी साथ नहीं दिखें। इसके बाद 17 जनवरी, 2001 को अक्षय कुमार ने ट्विंकल से शादी कर ली।