हाल ही में किए गए एक रिसर्च के मुताबिक, बुढ़ापे में भी लोग अपने जीवनसाथी के साथ प्यार करने की इच्छा रखते हैं। प्यार की उम्र और सीमा को लेकर हमारे समाज में हमेशा से लोग अलग-अलग तरह की राय रखते हैं। लेकिन सच तो यह है कि प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास उम्र की जरूरत नहीं होती है। अगर सच्चा प्यार साथ हो तो इंसान को पूरी जिंदगी भी कम लगने लगती है, लेकिन वहीं इंसान के जीवन में प्यार ना हो तो उसे एक दिन भी एक साल के समान लगने लगता है। आपने जहर फिल्म का वो गाना तो सुना ही होगा, अरे वही वाला- ‘अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम’। आज हम आपको एक ऐसे ही कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस बात को साबित कर दिखाया है।

इतने सालों के बाद भी इस कपल के बीच पहले की तरह ही प्यार है। ये दोनों एक-दूसरे की खुशी का पूरा ख्याल रखते हैं। रूस के रहने वाले इस बुजुर्ग कपल के प्यार को देखकर हर किसी को इनसे प्यार हो रहा है। इनका नाम Carl और Ellie Fredricksen है। हाल ही में इन दोनों का फोटोशूट फेमस रूसी फोटोग्राफर इरिना ने किया है।

इन दोनों की इन तस्वीरों को फेसबुक पर काफी पसंद किया जा रहा है। अपलोड करने के कुछ समय बाद ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा।