पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा खान भ्रष्टाचार के उसी मामले में आरोपी हैं, जिस मामले में 9 मई को खान को जेल जाना पड़ा था। सोमवार को पाकिस्तान की अदालत ने दोनों जमानत दी थी। 70 वर्षीय इमरान खान 48 साल की बुशरा को अक्सर अपना आध्यात्मिक नेता बताते हैं।

दरअसल, बुशरा को उनकी आध्यात्मिकता और सूफीवाद के प्रति समर्पण के लिए अधिक जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बुशरा से शादी के पहले इमरान उनके पास आध्यात्मिक ज्ञान के लिए जाते थे।

कौन हैं बुशरा?

इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा पाकिस्तान की वट्टू बिरादरी से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म पंजाब (पाकिस्तान) में जमींदारों के परिवारों में हुआ था।  उनके शुरुआती जीवन के बारे में बहुत कम जानकारी है। उनकी पहली शादी पंजाब के ख़ावर फ़रीद मानिका से हुई थी। मानिका पेशे से कस्टम अधिकारी हैं, उनका परिवार राजनीतिक रूप से प्रभावशाली है। मानिका के पिता  गुलाम फरीद मानिका संघीय मंत्री रह चुके हैं।

बुशरा और मानिका की शादी करीब 30 साल तक चली। दोनों को पांच बच्चे (दो बेटों और पांच बेटियां) भी हुए। 2018 में बुशरा से तलाब के बाद मानिक ने कहा था, “मैं अपनी पूर्व पत्नी बुशरा बीबी के बारे में स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि मैंने दुनिया में उनके जैसी पवित्र महिला नहीं देखी है।”

बाबा फरीद की भक्त हैं बुशरा

बुशरा और उनके पूर्व पति मानिका दोनों हजरत ख्वाजा फरीद्दुद्दीन गंजशकर उर्फ बाबा फरीद के भक्त हैं। बाबा फरीद एक सूफी संत थे, जिनका दरगाह मानिका के गृहनगर  पाकपट्टन (पंजाब) में है। बाबा फरीद आला दर्जे के पंजाबी कवि भी थे, उनकी रचनाओं को गुरु ग्रंथ साहिब में भी स्थान दिया गया है।

बुशरा की संत के प्रति भक्ति की प्रशंसा करने वाले पाकिस्तानी उन्हें एक आध्यात्मिक नेता कहते हैं। जबकि इमरान खान के विरोधी उनकी पत्नी पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हैं। हालांकि खान के सहयोगी इन दावों को बार-बार नकारते हैं। बुशरा ने साल 2018 में स्थानीय एचयूएम समाचार नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में बताया था कि “लोग मुझे भगवान और पैगंबर के करीब जाते देखने के लिए आएंगे।”
 
इमरान खान को भी सूफीवाद में गहरी दिलचस्पी है। खान और बुशरा ने एक गुप्त समारोह में प्रधानमंत्री चुने जाने से सात महीने पहले 2018 में शादी की थी। बिजनेस टाइकून जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ और टीवी पत्रकार रेहम नय्यर खान के बाद यह खान की तीसरी शादी थी। ये दोनों शादियां तलाक से खत्म हुईं।

प्रधानमंत्री बनने से पहले…

इमरान खान के प्रधानमंत्री चुने जाने से कुछ महीने पहले, स्थानीय मीडिया ने कई ऐसी तस्वीरें छापी थीं, जिसमें खान और बुशरा बाबा फरीद दरगाह में दंडवत थे। एचयूएम के साक्षात्कार में बुशरा ने कहा था “खान साहब के जीवन का हर पल अब भगवान, पैगंबर और बाबा फरीद को समर्पित है।”

बुशरा को सार्वजनिक रूप से हमेशा बुर्का में देखा गया है। उस लिबास में उनकी सिर्फ आंखें दिखती हैं। इमरान खान के प्रधानमंत्री रहने के दौरान वह कभी उनके साथ किसी आधिकारिक विदेश यात्रा पर नहीं गईं। दोनों साथ में सिर्फ मक्का और मदीना गए थे।