Ramdas Athawale Interview: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (RPI-A) के मुखिया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले राजनीति के अलावा अपनी कविता और कपड़ों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। वह आम तौर पर नेताओं द्वारा पहने जाने वाले पोशाक कुर्ता-पायजामा में कम ही नजर आते हैं।
रामदास आठवले अक्सर कलरफुल सूट-बूट में नजर आते हैं। जनसत्ता डॉट कॉम के सीनियर असिस्टेंट एडिटर प्रभात उपाध्याय से बातचीत में आठवले ने बताया है कि आखिर वह आम नेताओं की तरह कुर्ता-पायजामा न पहनकर रंगीन सूट क्यों पहनते हैं।
मैं ट्रेडिशनल नेता नहीं हूं- आठवले
जनसत्ता को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले कहते हैं, “मैं ट्रेडिशनल नेता नहीं हूं। मुझे शुरू से अलग-अलग कपड़े पहनने की आदत है। मैं कलरफुल कपड़े भी पहनता हूं। जब मैं सोमनाथ चटर्जी के साथ त्रिनिदाद और टोबैगो गया था, तो वह मेरा परिचय कराते हुए कहते थे कि यह हमारे पार्लियामेंट के सबसे कलरफुल सांसद हैं।”
आठवले बातचीत में आगे बताते हैं कि वह अपने कपड़े कहां से खरीदते हैं। वह कहते है, “मेरे कपड़े अलग-अलग होते हैं। मैं ज्यादा कुर्ता-पायजामा नहीं पहनता। मैं अपने अधिकतर कपड़े मुंबई से बनवाता हूं। दिल्ली से भी कभी-कभी ले लेता हूं।” आठवले की मानें तो उनका कोई पसंदीदा ब्रांड तो नहीं है लेकिन वह अलग-अलग कपड़े पहनने का शौक रखते हैं।
‘हँसता भी हूं…’
संसद में अपने प्रेजेंस के बारे में बात करते हुए आठवले बताते हैं, “जब हाउस में बहुत तरह की गड़बड़ी पैदा की जाती थी, तो मेरा नाम अनाउंस किया जाता था। मैं बोलने के लिए उठ गया, तो लोगों को हँसता भी हूं और गंभीर भी बनाता हूं।”
पढ़ ही रहे थे तभी आ गया मंत्री बनने का ऑफर
रामदास आठवले कॉलेज के दिनों से राजनीति में सक्रिय थे। जनसत्ता डॉट कॉम के संपादक विजय कुमार झा को दिए इंटरव्यू में आठवले ने इस किस्से को बताया था। उन्होंने कहा था, “मेरी पार्टी के कारण कांग्रेस सत्ता में आयी थी, इसलिए उन्होंने मुझे महाराष्ट्र में मंत्री बनाया था। मुझे चार पोर्टफोलियो मिला था। मैं तब विद्यार्थी ही था। पढ़ाई कर रहा था। हॉस्टल में रहता था। अचानक मंत्री बनने का मौका मिला, तो हॉस्टल से ही सीधे मंत्री बनने चला गया।” आठवले के राजनीति में आने का किस्सा बी दिलचस्प है, (पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें)
फिल्मों में काम करना चाहते हैं आठवले
रामदास आठवले को फिल्म देखना पसंद है। हिंदी फिल्म जगत के उनके पसंदीदा कलाकार अमिताभ बच्चन हैं। वहीं उनकी फेवरेट अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। बकौल आठवले वह अमिताभ बच्चन को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्होंने विद्रोही तेवर वाले काफी किरदार निभाए हैं। रामदास आठवले खुद भी फिल्मों में काम करने के इच्छुक हैं। पहले उन्होंने कुछ मराठी फिल्मों में काम किया भी है। (विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें)