1980 के दौर में बॉम्बे (अब मुंबई) में अपराधियों का बोलबाला था। अंडरवर्ल्ड तेजी से बढ़ रहा था। हाजी मस्तान (Haji Mastan) से लेकर यूसुफ पटेल और करीम लाला (Karim Lala) जैसे गैंगस्टर के बीच जरायम की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम करने की होड़ मच गई थी। हाजी मस्तान अक्सर सफेद कपड़े में नजर आता और सिर पर फर वाली टोपी रहती। वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी पेंग्विन से प्रकाशित अपने संस्मरण ‘ए रूड लाइफ’ (A Rude Life) में हाजी मस्तान से जुड़े कई किस्से साझा करते हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

वीर सांघवी (Vir Sanghvi) लिखते हैं कि साल 1979 में पहला मौका आया जब मेरा मुंबई के किसी डॉन से सामना हुआ और वो था हाजी मस्तान। मैं मुंबई गैंगस्टर हाजी मस्तान से एक स्टोरी पर उसका बयान लेने गया था। उन दिनों हाजी मस्तान (Ganster Haji Mastan) सोफिया कॉलेज वाली लेन में एक बड़े से बंगले में रहता था।

गैंगस्टर वाली बात सुनते ही उखड़ गया हाजी मस्तान

सांघवी लिखते हैं कि हाजी मस्तान से हमारी बातचीत बहुत संक्षिप्त रही, लेकिन उसने सुन लिया कि हम उसकी फोटो के साथ कैप्शन में ‘पूर्व गैंगस्टर’ लिखने वाले हैं। बस इसी बात पर वह उखड़ गया और छूटते ही सवाल किया ‘किसने कहा कि मैं गैंगस्टर हूं?’ बकौल सांघवी, हाजी मस्तान की नाराजगी से मैं चौक गया और जवाब देते हुए कहा कि ‘आप लोगों ने ही तो जयप्रकाश नारायण की मौजूदगी में कहा था कि स्मगलिंग छोड़ देंगे’।

इस पर हाजी मस्तान ने कहा कि हमने यह शपथ ली ही नहीं थी। हमने बस इतना कहा था कि राष्ट्र हित में काम करेंगे। बाकी बातें आप मनगढ़ंत जोड़ रहे हैं। सांघवी लिखते हैं कि इसके बाद मैं चुप हो गया।

जिस ट्रक से की थी पहली स्मलिंग, उसे संजो कर रखा था

हाजी मस्तान (Haji Mastan) सोफिया कॉलेज वाले अपने बंगले में एक ट्रक खड़ा रखता था। जो काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। उसके करीबी बताते थे कि मस्तान ने इसी ट्रक से अपनी पहली स्मगलिंग की थी और याद के तौर पर अपने गार्डन में इस ट्रक को संजोकर रखा था। सांघवी लिखते हैं कि जब मैंने उससे इस बारे में पूछा तो उसने इंकार कर दिया… जो स्वभाविक ही था।

फिल्म में एक्टिंग भी की थी

हाजी मस्तान अक्सर बड़ी फर वाली टोपी पहना करता था। उसकी बॉलीवुड में अच्छी पैठ थी और हास्य अभिनेता मुकरी द्वारा अपने जीवन पर बनी फिल्म में एक्टिंग भी की थी। इस फिल्म में उसने विग पहना था, जो उन दिनों काफी चर्चा का विषय बना था। मजाक भी बना कि उसने अपने झड़ते बालों को छिपाने के लिए विग का सहारा लिया।