लाइटहाउस जर्नलिज्म को ट्विटर पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में एक शख्स लोगों को ठेलागाड़ी पर चढ़ाकर पानी से लबालब सड़क को पार कराता दिख रहा है। दावा किया गया कि ये वीडियो भारत का है। हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो भारत का नहीं बल्कि कोलंबिया का है।
क्या वायरल हो रहा है?
ट्विटर यूजर Jayanti Ghosh ने वायरल वीडियो को अपने प्रोफाइल पर साझा कर दावा किया कि ये वीडियो भारत का है।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखे।

अन्य यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट या लिंक फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमें 18 सितंबर, 2022 को द इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित एक लेख मिला।

लेख का शीर्षक है: बाढ़ वाली सड़कों को पार करने में लोगों की मदद करने के लिए कोलंबियाई व्यक्ति की सरलता वायरल हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों को पुश कार्ट पर सड़क पार कराने वाले एक व्यक्ति का वीडियो कथित तौर पर कोलंबिया के बैरेंक्विला का है।
हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च का किया। हमें rcnradio.com पर पोस्ट किया गया एक लेख मिला।

हमें इस लेख में घटना के बारे में किया गया एक ट्वीट और पोस्ट भी मिला।
हमें घटना के बारे में कुछ और रिपोर्टें मिलीं।



कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा था कि यह वीडियो बैरेंक्विला का है।
निष्कर्ष: कोलंबिया की बाढ़ग्रस्त सड़क पर लोगों को पुश कार्ट में ले जाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो भारत के नाम से वायरल हो रहा है। वायरल दावा झूठा हैं।