अंकिता देशकर

सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं और धड़ल्ले से शेयर की जा रही हैं। इसमें पीएम, कुछ फ्रेम की हुई तस्वीरों को देख रहे हैं, जिसमें उन्हें और बिजनेसमैन गौतम अदानी को दर्शाया गया है। हमनें अपनी पड़ताल में पाया कि ये तस्वीरें एडिटेड हैं। ये तस्वीरें मूल रूप से तब की हैं जब पीएम ने नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली का दौरा किया था।

क्या हो रहा है वायरल?

एक ट्विटर हैंडल RaGa Army ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘सवाल है कि पीछा ही नहीं छोड़ता! #Adani #PMModi #NarendraModi’

दूसरे यूजर्स भी यही तस्वीर शेयर कर रहे थे।

पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा था।

जांच पड़ताल:

हमनें एक-एक करके सभी तस्वीरों पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करके अपनी जांच शुरू की।

तस्वीर 1:

हमें पहली तस्वीर 14 मई, 2023 को पंजाब केसरी में प्रकाशित एक समाचार में मिली। यह तस्वीर हमें इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में भी मिली। हमें पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड की गई यह तस्वीर भी मिली।

तस्वीर 2:

हमनें दूसरी तस्वीर पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च चलाया। यह हमें 14 मई, 2023 को NDTV पर प्रकाशित एक लेख तक ले गया, जिसका शीर्षक था: Pics: PM Visits Exhibition Dedicated To Mark 100 Episodes Of Mann Ki Baat

हमें यह तस्वीर पीआईबी की एक प्रेस विज्ञप्ति में भी मिली। हमनें यह तस्वीर ट्विटर हैंडल ‘मन की बात अपडेट्स’ पर अपलोड की हुई भी पाई।

तस्वीर 3:

फिर हमनें तीसरी तस्वीर के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर एनडीटीवी पर इसी लेख में अपलोड हुई मिली। हमें ‘मन की बात अपडेट्स’ के ट्विटर हैंडल पर अपलोड की गई मूल तस्वीर भी मिली।

हमें ‘अमृत महोत्सव’ के फेसबुक पेज पर भी अपलोड की गई मूल तस्वीर मिली।

Narendra Modi

निष्कर्ष: वायरल तस्वीरें जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी अपनी और बिजनेसमैन गौतम अदानी की तस्वीरों को देखते नजर आ रहे हैं, एडिटेड हैं। मूल चित्र तब के हैं जब प्रधानमंत्री ने ‘जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति’ प्रदर्शनी देखने के लिए राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली का दौरा किया था।