क्या उत्तर प्रदेश में के बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भ्रष्टाचार को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भरोसा नहीं है? यह सवाल विधायक फेसबुक अकाउंट से की गई एक टिप्पणी के बाद उठा है। विधायक ने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का कोई भी काम बिना रिश्वत दिए ना हुआ है और ना आगे कभी होगा।

श्‍याम प्रकाश उत्‍तर प्रदेश में हरदोई ज‍िले की गोपामऊ व‍िधानसभा सीट से व‍िधायक हैं। उनकी ताजा ट‍िप्‍पणी को हथ‍ियार बना कर सपा ने एक बार फ‍िर भाजपा और पीएम मोदी पर न‍िशाना साधा है।

2014 के लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी ने एनडीए की ओर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया था, तब पार्टी की ओर से दिया गया एक नारा काफी चर्चित हुआ था। नारा था- बहुत हुआ भ्रष्टाचार अबकी बार मोदी सरकार। 2024 के चुनाव में भी पीएम मोदी ने कहा- हमारे तीसरे टर्म में भ्रष्‍टाचार पर प्रहार और तेज होगा, ये मोदी की गारंटी है। लेक‍िन, लगता है बीजेपी व‍िधायक को ही मोदी की गारंटी पर भरोसा नहीं है।

लेकिन मोदी सरकार के केंद्र में 10 साल और उत्तर प्रदेश में योगी के 7 साल के शासन के बाद उत्तर प्रदेश में ही पार्टी के विधायक खुलकर भ्रष्टाचार होने की बात कह रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं क‍ि ब‍िना र‍िश्‍वत द‍िए काम न हुआ और न कभी होगा।

क्या है पूरा मामला?

इस मामले में हुआ यह था कि हरदोई के एसपी केसी गोस्वामी का तबादला हो गया था। उनकी जगह पर बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन की नियुक्ति की गई थी।

मंगलवार को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह चौहान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक टिप्पणी की और उसका शीर्षक यह रखा कि ‘कैसे झेल पाएंगे कप्तान नीरज जादौन को हरदोई के जनप्रतिनिधि’ तो इसके जवाब में तीखी टिप्पणी करते हुए भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अफसरों और अडानी, अंबानी को लुटेरा बताया और यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का कोई भी काम बिना रिश्वत दिए ना हुआ है और ना होगा। हालांकि विधायक ने मोदी और योगी को ईमानदार बताया है।

Shyam prakash BJP MLA
श्याम प्रकाश भाजपा विधायक।
Shyam prakash BJP MLA
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश।

पहले भी उठा चुके हैं सरकार पर सवाल

ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया हो। पिछले साल उन्होंने एक बैठक के दौरान टिप्पणी की थी कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में किसान और प्रधान दोनों परेशान हैं। उन्होंने कहा था कि किसान घुमंतू जानवरों से परेशान हैं और प्रधान अपने सचिवों से परेशान हैं।

विधायक श्याम प्रकाश कोरोना काल के दौरान तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए।

सपा बोली- विधायक ने निकाल दी हवा

विधायक की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है और समाजवादी पार्टी ने विधायक की टिप्पणी को ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी के विधायक ने ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे के गुब्बारे की हवा निकाल दी है।

बिना जेब गर्म किये काम नहीं करते अफसर: सांसद

इस साल मई के महीने में भी गुजरात में बीजेपी के राज्यसभा सांसद राम मोकरिया ने कुछ ऐसा ही बयान दिया था और कहा था कि राज्य में कोई भी अफसर बिना जेब गर्म किये काम नहीं करता। उन्होंने स्वीकार किया था कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। एक गुजराती दैनिक संदेश को दिए इंटरव्यू में सांसद ने कहा था कि उन्होंने फायर एनओसी लेने के लिए डिप्टी फायर अफसर को 70000 की रिश्वत दी थी और जब वह सांसद बन गए थे तो डिप्टी फायर अफसर ने यह रकम उन्हें वापस कर दी थी।

…तो नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार

कुछ दिन पहले बीजेपी के ही एक विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मौजूदा हालात में बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है और अगर केंद्रीय नेतृत्व ने बड़े फैसले नहीं लिए तो 2027 के विधानसभा चुनाव में फिर से बीजेपी की सरकार बनने की स्थिति नहीं दिखाई देती।

इसके साथ ही भाजपा के एक पूर्व मंत्री मोती सिंह का भी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी थानों और तहसीलों में इतना भयंकर भ्रष्टाचार नहीं देखा।

सवाल यह है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने की बात कहने वाली भाजपा के अपने ही विधायक और पूर्व मंत्री क्यों अपनी ही सरकार के शासन में भ्रष्टाचार होने की बात कह रहे हैं।

जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ सालों में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों और चुनावी सभाओं में स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार खत्म करके रहेगी और इसके लिए कदम उठा रही है।

विपक्ष के नेताओं पर जब केंद्रीय जांच एजेंसियां- सीबीआई, ईडी, आईटी की छापेमारी होती है तब भी बीजेपी की ओर से यही तर्क दिया जाता है कि पार्टी का भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस है।

मोदी बोले- भ्रष्टाचार पर और तेज होगा प्रहार

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा और यह उनकी गारंटी है।

इस बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस बयान में तीरथ सिंह रावत कहते हैं कि सभी से बातचीत करके, सलाह मशविरा करके आगे बढ़ना चाहिए और किसी पर कुछ थोपा नहीं जाना चाहिए। तीरथ सिंह रावत कहते हैं कि जनता आगे बढ़ गई है और नेता पीछे रह गए हैं। 

यहां बताना जरूरी होगा कि उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा है और एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का दावा करने वाली पार्टी को 29 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है।

राजनीतिक दल 2024 में मिली सीटें2019 में मिली सीटें
बीजेपी 3362
सपा 375
कांग्रेस61
बीएसपी 010
रालोद2
अपना दल (एस)12
आजाद समाज पार्टी(कांशीराम)1

इस साल जनवरी में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के लिए करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (सीपीआई) में भारत 180 देशों में से 93वें स्थान पर है। इस सूची में डेनमार्क को शीर्ष पर रखा गया था, इसके बाद फिनलैंड, न्यूजीलैंड और नॉर्वे का नंबर था। यह इंडेक्स देशों को 0 से 100 के बीच रेटिंग देता है। इसके मुताबिक 0 सबसे ज्यादा भ्रष्ट है और 100 बहुत ईमानदार है।