मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़  (Teesta Setalvad) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहत देते हुए एक सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी है। शनिवार (1 जुलाई) को गुजरात हाईकोर्ट ने सीतलवाड़ की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके उन्होंने उसी दिन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

पहले उच्चतम न्यायालय की दो जजों की बेंच ने तीस्ता की याचिका पर सुनवाई की। दोनों जज के एकमत न होने की स्थिति में मामला बड़ी बेंच को रेफर किया गया। रात करीब नौ बजे तीन जजों की बेंच ने न सिर्फ तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत दी, साथ ही गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे भी लगा दिया।

ये तो वह सब है, जो उस रोज मीडिया में पल-पल रिपोर्ट किया जा रहा था। लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी था, जो बैकग्राउंड में चल रहा था। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की शाम तीस्ता सीतलवाड़ मामले में सुनावाई से जुड़े कई लोग एक साथ नई दिल्ली के चिन्मय मिशन में आयोजित एक भरतनाट्यम कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने पहुंचे थे।

उस रोज वहां सुप्रीम कोर्ट के जज केवी विश्वनाथन की बेटी सुवर्णा विश्वनाथन भी परफॉर्म कर रही थीं, इसलिए भी चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) समेत कई वरिष्ठ जज व वकील कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इधर कार्यक्रम शुरू हुआ, उधर सीतलवाड़ SC पहुंचीं

शाम के करीब 6 बजे होंगे। भरतनाट्यम नृत्य का कार्यक्रम शुरू हुआ। ठीक उसी समय तीस्ता सीतलवाड़ गुजरात हाईकोर्ट के ‘तुरंत आत्मसमर्पण’ करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचती हैं और अंतरिम जमानत के लिए अनुरोध करती हैं। विशेष सुनवाई के लिए शाम 6:30 बजे जस्टिस एएस ओका और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच बैठती है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को भी सुनवाई के संबंध में सूचित किया गया था। वह भरतनाट्यम के कार्यक्रम से निकल गुजरात सरकार का पक्ष रखने के लिए सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

जैसा कि हमने पहले बताया, याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों न्यायाधीशों की राय अलग-अलग थी और मामले को तीन न्यायाधीशों की बड़ी पीठ के पास भेजने का निर्णय लिया गया। बड़ी बेंच में कौन-कौन होगा इसका निर्णय मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को करना था, जो तब भरतनाट्यम नृत्य देख रहे थे।

CJI चंद्रचूड़ तक पहुंची बात

शाम के करीब सात 7 बजे होंगे। याचिका पर हुई सुनवाई की बात मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ तक पहुंची। वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए जारी परफॉर्मेंस को बीच में छोड़कर कुछ देर के लिए बाहर निकले। इस बीच सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कार्यक्रम में लौट आये। कुछ ही समय बाद मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ को फिर से सभागार से बाहर निकलते देखा गया। वह मात्र 10 मिनट बाद फिर से सभागार में लौटे।

भरतनाट्यम का परफॉर्मेंस खत्म होने और दर्शकों के लौटने के बाद चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना को मामले की जानकारी दी। यह दोनों जज बड़ी पीठ का हिस्सा थे। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने मामले को न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता को सौंपा।

रात 9:15 बजे सुनवाई हुई और रात करीब 10 बजे सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी और ‘तुरंत आत्मसमर्पण’ करने के गुजरात सरकार के फैसले पर स्टे लगा दिया।