बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। भारी भरकम डायलॉग से प्रसिद्धि पाने वाले सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में बेताब फिल्म से की थी। बॉर्डर के मेजर कुलदीप सिंह के किरदार और गदर के तारा सिंह के किरदार को आज भी याद किया जाता है।
सनी देओल का जन्म साल 1957 में 19 अक्टूबर को हुआ था। उन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई इंग्लैंड से की है। वह एक फिल्मों के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। लगभग 100 फिल्म कर चुके सनी देओल अब अभिनेता के साथ-साथ नेता की भूमिका में भी निभा रहे हैं।
सियासत के लिए उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी की तरह ही भारतीय जनता पार्टी को चुना है। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए थे।
इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों ने ठुकराया
फर्स्टपोस्ट पर प्रकाशित लेख के मुताबिक, सनी देओल ने पत्रकार ‘सुभाष के झा’ को बताया था कि ”इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं। जब भी मैंने उन्हें काम के लिए कहा, तो उन्होंने ठुकरा दिया। वे शाहरुख, सलमान और ऋतिक के साथ काम करना चाहती हैं।
इससे एक अच्छी बात यह होती है कि मुझे अपनी नायिका के नखरे नहीं झेलने पड़ते। अब अगर आप मुझे A-लिस्ट को-स्टार देंगे तो मैं उनके साथ काम नहीं कर पाऊंगा। मुझसे उनके नखरे बर्दाश्त नहीं होंगे। साथ ही इन्हीं वजहों से मुझे फिल्म इंडस्ट्री को नए टैलेंट देने का मौका मिलता है।”
सारा अली खान की मां ने किया इनकार
सनी देओल अपने बेटे करण देओल को अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ लॉन्च करना चाहते थे। सनी देओल ने इसके लिए अमृता से बात भी की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। सनी बताते हैं कि उन्हें अमृता के फैसले से बहुत चोट पहुंची थी।
