उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद सपा की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। पार्टी उत्तर प्रदेश से बाहर निकालकर अपना विस्तार करने में जुटी हुई है और उसने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी से 12 सीटें मांगी हैं।

महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस के अलावा शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी शामिल है।

उत्तर प्रदेश में सपा का प्रदर्शन शानदार रहा था और इस वजह से बीजेपी को राज्य में 29 सीटों का नुकसान हुआ था।

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को 12 सीटों वाली सूची सौंपी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष के वोटों में बंटवारे को रोकने के अलावा महा विकास अघाड़ी गठबंधन सपा को इतने वोट हासिल करने में मदद करेगा जिससे सपा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर सके।

अबू आजमी महाराष्ट्र में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी की सीटें घटी

राजनीतिक दल 2024 में मिली सीटें2019 में मिली सीटें
बीजेपी 3362
सपा 375
कांग्रेस61
बीएसपी 010
रालोद2
अपना दल (एस)12
आजाद समाज पार्टी(कांशीराम)1

इन सीटों पर है पार्टी की नजर

सपा ने महाराष्ट्र में विशेष रूप से रावेर और अमरावती सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है क्योंकि यहां बड़ी संख्या में ‘अल्पसंख्यक वोट’ हैं। पार्टी ने दावा किया है कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में एंटी इन्कम्बेंसी काफी ज्यादा है। इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा वक्त में कांग्रेस के विधायक हैं। इनके अलावा सपा जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है उनके नाम- मानखुर्द शिवाजी नगर, भिवंडी पूर्व, भिवंडी सेंट्रल, मालेगांव सेंट्रल, भायखला, वर्सोवा, धुले शहर, औरंगाबाद पूर्व, अणुशक्ति नगर और करंजा हैं।

Ajit pawar Narendra Modi Nitish Kumar
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती हैं राज्यों के विधानसभा चुनाव।

महाराष्ट्र में सपा उसे पिछले मौकों पर मिले ‘धोखे’ को लेकर काफी सतर्क है। सपा की महाराष्ट्र इकाई की ओर से सपा के केंद्रीय नेतृत्व को विधानसभा सीटों की जो सूची भेजी गई है, उसमें एक नोट लिखकर यह याद दिलाया गया है कि किस तरह कांग्रेस और एनसीपी ने पिछले मौकों पर सीटों को लेकर बातचीत शुरू की थी लेकिन ऐन वक्त पर वे पीछे हट गए।

नोट में लिखा है कि इन दलों ने सपा को ऐसे वक्त में अकेले छोड़ दिया था जब उसे चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने का भी वक्त नहीं मिला था।

महाराष्ट्र में 48 में से 30 सीटें जीता महा विकास आघाडी

राजनीतिक दल 2024 में मिली सीटें2019 में मिली सीटें
बीजेपी 923
कांग्रेस131
एनसीपी14
एनसीपी (शरद चंद्र पवार)8
शिवसेना (यूबीटी)9
शिवसेना 718

महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़े (कुल सीटें- 288)

राजनीतिक दलमिली सीटें
बीजेपी105
कांग्रेस44
एनसीपी (अविभाजित)54
शिवसेना (अविभाजित)56
निर्दलीय 13

‘धोखे’ मिलने के बाद भी किया अघाड़ी का समर्थन

नोट में लिखा गया है कि इस तरह के ‘धोखे’ मिलने के बाद भी सपा ने महाराष्ट्र में 2019 में जब महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी, तब से सरकार का समर्थन किया है। हालिया लोकसभा चुनाव में भी सपा के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर अघाड़ी के उम्मीदवारों की मदद की और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर उतरकर काम किया।

सपा के इस नोट में 2019 के विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया गया है, जब उसे विधानसभा चुनाव में तीन सीटें ऑफर की गई थीं। हालांकि तब उसने 7 सीटों की मांग की थी। सपा ने तब अपने दम पर 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था और दो सीटें जीती थी।

Yogi adityanath UP BJP
बीजेपी को यूपी में हुआ 29 सीटों का नुकसान। (Source-PTI)

सपा ने कहा है कि उसने पिछले चुनाव में भिवंडी ईस्ट की सीट पर भी जीत हासिल की थी जबकि यहां से नामांकन खत्म होने से सिर्फ 30 मिनट पहले कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया था।

अखिलेश यादव की अगुवाई वाली पार्टी ने कहा है कि 2014 में भी कांग्रेस ने पहले उसे 7 सीटों की पेशकश की थी लेकिन बाद में उसे अकेला छोड़ दिया गया था और ऐसी स्थिति में उसे गठबंधन से बाहर जाना पड़ा था।

यूपी की जीत पर मुंबई में जश्न

सपा ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नजदीक होने के साथ ही अपनी चुनावी गतिविधियों को तेज कर दिया है। विशेषकर भिवंडी ईस्ट सीट पर उसने दो दफ्तर खोले हैं। पिछले महीने पार्टी ने मुंबई में विजय सभा (जश्न-ए-फतेह) का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम की थीम थी- उत्तर प्रदेश में हुई जीत हमारी, अब है महाराष्ट्र की बारी।

इसके बाद मुंबई में सपा ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में जीते 37 सांसदों का सम्मान समारोह आयोजित किया था।

इस महीने की शुरुआत में अखिलेश यादव भी मुंबई आए थे और उन्होंने महाराष्ट्र में सपा के नेताओं से चुनाव को लेकर बातचीत की थी।

Ramesh mishra
बदलापुर सीट से विधायक रमेश चंद्र मिश्रा। (Source-Rameshforbadlapur/FB)

सीट शेयरिंग को लेकर नहीं हुई चर्चा: कांग्रेस

इस मामले में महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने कहा है कि सपा, सीपीएम, सीपीआई महा विकास अघाड़ी के साथ हैं। अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हम पहले एनसीपी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के साथ चर्चा करेंगे, उसके बाद ही अन्य राजनीतिक दलों से बातचीत की जाएगी।

चेन्नीथला ने कहा कि हम निश्चित तौर पर सपा और अन्य राजनीतिक दलों से बातचीत करेंगे और विधानसभा चुनाव में उनसे गठबंधन पर भी विचार करेंगे।