Aryan Khan in Liquor Business: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भारत में अपना वोदका ब्रांड (Vodka Brand) लॉन्च करने जा रहे हैं। उन्होंने दो पार्टनर के साथ मिलकर एक कंपनी बनाई है। इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी बियर बनाने वाली कंपनियों में से एक AB InBev के साथ पार्टनरशिप भी की है। यही कंपनी भारत में बडवाइजर और कोरोना जैसे ब्रांड के नाम से बीयर बेचती है।
आर्यन खान (Aryan Khan) पहले सेलिब्रिटी नहीं है जो अल्कोहल बिजनेस में उतरे हैं। इससे पहले तमाम सेलेब्रिटीज लंबे वक्त से अल्कोहल बिजनेस (Alcohol Business) में हैं।
1- डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa)
बॉलीवुड के ‘बैड बॉय’ कहे जाने वाले अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) मशहूर अल्कोहल ब्रांड के मालिक हैं। असम में उनकी राइनो ब्रूवरीज (Rhino Breweries)। उनके नाम से चर्चित बीयर ब्रांड- डैंसबर्ग (Dansberg) भी है, जो सिक्किम में सर्वाधिक बिकने वाले बीयर में एक है।
2- निक जोनास (Nick Jonas)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनास (Nick Jonas) भी अल्कोहल बिजनेस में हैं। निक जोनास ने अमेरिकी डिजाइनर जॉन वारवाटोस (John Varvatos) के साथ मिलकर साल 2018 में अपना टकीला ब्रांड Herbaceous and Earthy लॉन्च किया था। अभी यह ब्रांड तीन तरह के टकीला बनाता है। अपने बॉटल की डिजाइनिंग और पैकेजिंग के लिए मशहूर है।
3 – जॉर्ज क्लूनी (George Clooney)
हॉलीवुड के चर्चित अभिनेता जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) ने साल 2013 में ‘कासामीगोज टकीला’ (Casamigos Tequila ) लॉन्च किया था। हालांकि शुरुआत में उन्होंने अपने तीन पार्टनर के साथ मिलकर यह ब्रांड अपने पर्सनल यूज़ के लिए लॉन्च किया था। Architectural Digest की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाद में साल 2017 में चर्चित बेवरेज कंपनी डिएगो (Diageo) ने क्लूनी के ब्रांड को खरीद लिया। Casamigos Tequila शराब इंडस्ट्री में काफी चर्चित है।
4 – केट ह्यूडसन (Kate Hudson)
हॉलीवुड (Hollywood) की मशहूर अभिनेत्री केट ह्यूडसन (Kate Hudson) ‘किंग्स सेंट वोदका’ (King St. Vodka) काफी चर्चित है। उन्होंने न्यूयॉर्क में अपनी पसंदीदा किंग्स स्ट्रीट के नाम पर ब्रांड का नाम रखा है। केट ह्यूडसन के ब्रांड की खासियत यह है कि ये ग्लूटन फ्री और अलकालाइन वाटर (Alkaline Water) से तैयार किया जाता है।
5 – एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
हॉलीवुड के पूर्व पावर कपल कहे गए एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट (Angelina Jolie And Brad Pitt) भी Miraval ब्रांड से अल्कोहल बिजनेस में रहे हैं। कई तरह की शराब बनाते हैं। उन्होंने रोज शैंपेन लॉन्च किया था, जो दुनिया की सबसे चर्चित रोज वाइन में से एक है। इसकी कीमत 390 डॉलर के आसपास है।
व्हिस्की और रम भी बनाएगी आर्यन खान की कंपनी
आपको बता दें कि आर्यन खान (Aryan Khan) की कंपनी वोदका (Vodka) के अलावा दूसरे चरण में व्हिस्की (Whiskey) और रम भी बनाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन कपड़े, एसेसरीज और दूसरे ब्रांड भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं।