केंद्र सरकार की ओर से यह ऐलान किए जाने के बाद कि अब 70 साल और इससे ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा, लोगों के मन में कई सवाल भी हैं। जैसे- क्या 70 साल या इससे ऊपर के सभी बुजुर्गों को इस योजना से फायदा मिलेगा, क्या अन्य मेडिकल इंश्योरेंस रखने वाले लोग भी इसका फायदा ले सकेंगे? अगर किसी परिवार में दो बुजुर्ग होंगे तो क्या दोनों को इसका फायदा मिलेगा? आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बता दें कि इस योजना के तहत हर साल आप 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को वह इस स्वास्थ्य बीमा का कवर देगी और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि बुजुर्गों की आय कितनी है।
6 करोड़ अतिरिक्त लोगों को मिलेगा फायदा
निश्चित रूप से देश में महंगा होते इलाज, अस्पतालों के बढ़ते बिल एक बड़ी चिंता है और ऐसे में सरकार के इस ऐलान को बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। अभी तक 4.5 करोड़ लोगों को इस योजना का फायदा मिलता था लेकिन अब 6 करोड़ अतिरिक्त लोगों को भी सरकार के इस फैसले से आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।
सरकार का कहना है कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग जो पहले से ही आयुष्मान भारत के तहत कवर किए गए परिवारों से हैं, उनके लिए हर साल 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त (शेयर्ड) टॉप-अप कवर मिलेगा।
जो लोग अन्य पब्लिक हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं का फायदा ले रहे हैं, जैसे- सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस), एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस), आयुष्मान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) का लाभ ले रहे हैं, वे चाहे तो अपनी इन योजनाओं को जारी रख सकते हैं या फिर आयुष्मान भारत योजना को चुन सकते हैं।
70 साल से ऊपर के ऐसे बुजुर्ग जो प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी या फिर एम्प्लाई स्टेट इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत आते हैं, वे भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि अगर किसी परिवार में 70 साल से ऊपर के दो बुजुर्ग हैं तो 5 लाख रुपये का बीमा उन दोनों के बीच बंट जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर राज्य इस योजना में आने वाले खर्च का 40% वहन करेंगे जबकि पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए इस योजना में 90% खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
ऐसा अनुमान है कि भारत में 60 साल से ऊपर वाले लोगों की जनसंख्या 2011 में 8.6% से बढ़कर 2050 तक 19.5 प्रतिशत हो जाएगी। यह बात एक अध्ययन में बताई गई है। इसका मतलब है कि 60 साल से अधिक वाले लोग 2011 में 10.3 करोड़ से बढ़कर 2050 तक 31.9 करोड़ हो जाएंगे।
योजना में 49% लाभार्थी महिलाएं
केंद्र सरकार ने बताया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक अस्पताल में भर्ती होने के 7.37 करोड़ केस आए हैं। इसमें से 49% लाभार्थी महिलाएं हैं। सरकार के मुताबिक, इस योजना से अब तक जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य कवरेज बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल, 2024 में किया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुजुर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं तक पहुंचाने पर जोर दिया था क्योंकि उन्हें इलाज में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में ASHA वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स (AWWs), और आंगनबाड़ी हेल्पर्स (AWHs) को भी उनके परिवारों सहित आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है।
कैसे करें आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन?
1- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं।
2- ABHA-Registration बटन पर क्लिक करें और अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर आगे बढ़ें।
3- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करके अपने आधार को वेरिफाई करें।
4- आपका नाम, आय, और PAN कार्ड की जानकारी दें।
5- सबमिट करने के बाद, आवेदन के स्वीकृत होने का इंतजार करें।
6- आवेदन के स्वीकृत होने के बाद, वेबसाइट पर वापस जाएं, अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और OTP जनरेट करें जिससे आप अपने आयुष्मान कार्ड की डिजिटल कॉपी देख सकें।
7- कार्ड को डाउनलोड करें और अस्पताल में कैशलेस इलाज के लिए इसे प्रिंट कर लें।