पैगम्बर मोहम्मद विवाद के बाद सलमान चिश्ती ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विवादित बयान दिया था। सलमान चिश्ती ने एक वीडियो बनाकर कथित तौर पर यह ऐलान किया था कि नूपुर शर्मा का सिर काटने वाले को वह अपना घर और इनाम देगा। इसके अलावा उसने नुपूर शर्मा को गोली मारने की भी धमकी दी थी। चिश्ती के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज हुआ था, अब राजस्थान पुलिस पूछताछ कर रही है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है सलमान चिश्ती और क्या है इसकी पृष्ठभूमि?
आदतन अपराधी चिश्ती: सलमान चिश्ती अजमेर दरगाह का खादिम है। पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। नशे का आदी सलमान चिश्ती दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर पहले से 13 मामले दर्ज हैं, जिनमें से ज्यादातर हत्या और हत्या की कोशिश करने के मामले हैं। इस आदतन अपराधी को आज पुलिस ने जज के सामने पेश किया। वकीलों में चिश्ती के खिलाफ इतना गुस्सा था कि वो कोर्ट परिसर के बाहर इकट्ठा हो गए थे। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने चिश्ती को जज के घर पर ही पेश किया। जज ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।
दरगाह के दीवान ने की चिश्ती की निंदा: सलमान चिश्ती ने वीडियो बनाते हुए कहा था ”आपको सभी मुस्लिम देशों को जवाब देना होगा। यह मैं राजस्थान के अजमेर से कह रहा हूं और यह संदेश हुजूर ख्वाजा बाबा के दरबार का है।” दरगाह के दीवान ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने कहा है कि ‘खादीम’ के विचारों को दरगाह का संदेश नहीं माना जाना चाहिए। यह प्रसिद्ध दरगाह सांप्रदायिक सद्भाव के स्थान के रूप में पहचाना जाता है। दीवान ने सलमान चिश्ती के बयान को बेहद निंदनीय बताया है।
जांच में मिला मोबाइल: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती के घर की तलाशी ली है। छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ वह मोबाइल लगा है जिससे उसने वीडियो बनाया था। मोबाइल को जांच के लिए साइबर टीम के हवाले किया गया है। पुलिस को आशंका है कि मोबाइल में और भी वीडियो हो सकते हैं। पुलिस ने मंगलवार की शाम खादिम मोहल्ला से सलमान चिश्ती को हिरासत में लिया था। किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए पुलिस ने पहले ही भारी सुरक्षा बल का इंतजाम कर लिया था, हालांकि किसी ने भी सलमान चिश्ती के लिए विरोध प्रदर्शन नहीं किया।