सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि अमेरिका की राजकीय यात्रा के बाद पीएम मोदी जब मिस्र यात्रा पर गए तो इस दौरान उन्होंने ‘टोपी’ पहन रखी थी, जो सामान्यतः मुस्लिम धर्म में पहनी जाती है। हमनें अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर न सिर्फ एडिटेड है, बल्कि मिस्र की नहीं बल्कि मुंबई की है।
क्या हो रहा है वायरल?
ट्वीटर यूजर vino ने वायरल तस्वीर अपनी प्रोफ़ाइल पर साझा की है। देखें ट्वीट…
अन्य यूजर्स भी यही तस्वीर शेयर कर रहे हैं…देखें कुछ ट्वीट
जांच पड़ताल:
हमने तस्वीर पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करके अपनी जांच शुरू की। हमें असली तस्वीर Justice Mirror की वेबसाइट पर मिली।
खबर में बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया। यहां पीएम टोपी पहने नजर नहीं आए। यह तस्वीर बिल्कुल वैसी ही थी, जो वायरल हो रही है। इससे संकेत मिलता है कि तस्वीर को एडिट किया गया है।
हमें घटना की कुछ और समाचार रिपोर्ट भी मिलीं। इन रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई किसी भी तस्वीर में पीएम मोदी टोपी पहने नजर नहीं आए।
हमें यूट्यूब चैनल The Dawoodi Bohras द्वारा अपलोड किया गया समारोह का एक वीडियो भी मिला। यहां भी पीएम नरेंद्र मोदी टोपी पहने नजर नहीं आए। देखें वीडियो
निष्कर्ष: वायरल दावा, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र यात्रा के दौरान ‘टोपी’ पहने देखा गया था, फर्जी है। यह तस्वीर मॉर्फ्ड है और मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम की है।