अंकिता देशकर
हरियाणा पुलिस ने हाल में सूरजमुखी की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज किया। सोशल मीडिया पर अलग-अलग घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं और इन्हें किसानों के विरोध प्रदर्शन से जोड़ा जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
रेसलर साक्षी मलिक ने वायरल तस्वीरों को अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर करते हुए लिखा- किसानों ने सिर्फ अपनी फसलों की एमएसपी मांगी थी, लेकिन क्रूर तंत्र ने उन्हें लाठियां और गिरफ़्तारियां दीं।किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ़्तारी की हम निंदा करते हैं, उनकी जल्द रिहाई हो।आंदोलन में शहीद हुए किसान की खबर ने आंखें नम कर दी हैं। देखें साक्षी मलिक का ट्वीट…
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन भी देखें। तमाम और यूजर्स इसी तरह की पोस्ट और तस्वीरें साझा करते दिखे। देखें ट्वीट…
जांच पड़ताल:
हमनें हर तस्वीर पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च चलाकर अपनी पड़ताल शुरू की।
तस्वीर 1:
हमनें पहली तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करना शुरू किया। इसने हमें विभिन्न परिणाम दिए। यह तस्वीर हमें न्यूज नेशन की वेबसाइट पर अपडेट किए गए एक न्यूज आर्टिकल में मिली है। यह खबर 17 जून, 2019 को अपलोड की गई थी। खबर में कहा गया था कि दिल्ली पुलिस ने एक ऑटो चालक और उसके बेटे की पिटाई की थी। हमें यह तस्वीर एक ट्वीट में भी मिली।
हमें यह तस्वीर 17 जून, 2019 को फेसबुक पेज, हरियाणा टाइम्स के पोस्ट में भी मिली।
तस्वीर 2:
हमनें फिर दूसरी तस्वीर की तलाश शुरू की। पत्रकार मनदीप पुनिया के एक ट्वीट में हमें ऐसी ही दिखने वाली तस्वीरें मिलीं।
उन्होंने साझा किया कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति रविंदर है, जिसे पुलिस की पिटाई के बाद 7 सेंटीमीटर लंबा घाव मिला है। पोस्ट में कहा गया कि 3 किसान ऐसे थे जिन्हें चोटें आई हैं। हमें फेसबुक पोस्ट में उस व्यक्ति की तस्वीरें मिलीं। तस्वीरें 29 अगस्त, 2021 की थीं।
तस्वीर 3:
हालांकि तीसरी तस्वीर को किसानों के विरोध में हाल के लाठीचार्ज के रूप में शेयर किया जा रहा था।
तस्वीरों के कोलाज को सबसे पहले एक इंस्टाग्राम यूजर ‘western.jat’ ने शेयर किया।
निष्कर्ष: पुरानी तस्वीरें हाल ही में हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज से जोड़कर वायरल हो रही हैं। (सोर्स- लाइटहाउस जर्नलिज्म)
