केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) किस्सागोई के लिए भी मशहूर हैं। वह बातों ही बातों में तमाम दिलचस्प वाकये बयां कर देते हैं। नितिन गडकरी के तमाम वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। Youtube पर गडकरी के 4 लाख 61 हजार सब्सक्राइबर हैं। गडकरी को हर महीने यू-ट्यूब से अच्छी-खासी कमाई भी होती है।

नितिन गडकरी पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम Adda में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने बताया था कि वह अपने भाषण-कार्यक्रम के वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड करवा देते हैं। वहां अच्छे-खासे व्यूज आते हैं।

दौरान नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Interview) ने बताया कि यू-ट्यूब ( Youtube) से हर महीने उन्हें करीब 3 लाख रुपये आते हैं। गडकरी कहते हैं कि मेरा मंत्र है कि ईमानदारी से कमाओ, शॉर्टकट का कोई लाभ नहीं है। वह कहते हैं कि पैसा जीवन का साधन है, लेकिन साध्य नहीं हो सकता है। भगवान ने मुझे जितना भी और जो कुछ भी दिया है, मैं उसमें बहुत खुश हूं।

Fat to Fit जर्नी देख दंग रह गए अमिताभ बच्चन

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपनी फिटनेस और रूटीन का जिक्र करते हुए कहते हैं कि स्वास्थ्य से जरूरी कुछ भी नहीं है। सबको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तो मर्सिडीज गाड़ी और दूसरी सुविधाएं लेकर क्या करेंगे। बता दें कि नितिन गडकरी ने अपना वजन 135 किलो से घटाकर 84 किलो कर लिया है। यह नियमित योग और प्राणायाम के बूते संभव हुआ है।

एक इंटरव्यू में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बताते हैं कि वजन घटाने के बाद एक दिन वे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिले। अमिताभ उन्हें देख दंग रह गए थे और पूछा कि गडकरी जी, आपने क्या किया? आपकी उम्र तो 10 साल कम लग रही है। उसके बाद मैंने उन्हें भी सारी एक्सरसाइज, योग व प्राणायाम सिखाया है।

न तो अखबार पढ़ते हैं और न ही टीवी देखते हैं

नितिन गडकरी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार मैं जहाज से जा रहा था। मेरे साथ देश के एक बड़े नामी उद्योगपति भी थे। नाश्ता वगैरह करने के बाद मैंने उनसे कहा कि अब मैं थोड़ी देर सो जाऊं तो उन्होंने मुझसे पूछा क्या आपने आज का अखबार नहीं पढ़ा। वह किसी घटना का जिक्र कर रहे थे। मैंने उन्हें बताया कि ना तो मैं अखबार पढ़ता हूं और ना ही टीवी देखता हूं। बेवजह की चिंता करता ही नहीं हूं।

आमदनी का एक हिस्सा गरीबों को देते हैं दान

गडकरी कहते हैं कि एक गीत है ‘दुनिया ने हमको दिया क्या, दुनिया ने हमसे लिया क्या?’ यह मुझे बहुत पसंद है मैं। इसी फिलॉसफी को फॉलो करता हूं, अच्छे रहो और अच्छा काम करो। एक इंटरव्यू में नितिन गडकरी कहते हैं कि मैंने जीवन का फंडा बना लिया है कि अपनी आय का एक हिस्सा गरीबों की मदद के लिए जरूर देता हूं, अपने परिवार से भी यही कह रखा है।