लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल में मिली जीत की लय को बरकरार रखते हुए टीएमसी ने विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में भी जीत हासिल की है। इसमें से तीन सीटें ऐसी हैं जो उसने भाजपा से छीनी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इन चार में से तीन सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा था और विधानसभा के उपचुनाव में उसे सभी सीटों पर हार मिली है।

सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर आए हैं जबकि वाम दल और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों की चार में से तीन सीटों पर जमानत जब्त हो गई।

मानिकतला सीट पर जीत का अंतर तिगुना हुआ

कोलकाता की मानिकतला सीट पर टीएमसी की उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने 62,312 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार कल्याण चौबे को हराया है। 2011, 2016 और 2021 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से उनके पति साधन पांडे को जीत मिली थी। साधन पांडे के निधन की वजह से यह सीट खाली हुई थी।

सुप्ति पांडे ने न सिर्फ इस सीट को बरकरार रखा है बल्कि 2021 में उनके पति को मिली जीत के अंतर को भी बढ़ाया है। 2021 के विधानसभा चुनाव में साधन पांडे ने 20,000 वोटों से जीत दर्ज की थी। साधन पांडे पश्चिम बंगाल की सरकार में मंत्री भी रहे थे।

उत्तरी दिनाजपुर की रायगंज सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी को जीत मिली है। उन्होंने भाजपा के मानस कुमार घोष को हराया है। टीएमसी ने यह सीट पहली बार जीती है। 2021 के विधानसभा चुनाव में कृष्णा कल्याणी यहां से बीजेपी के टिकट पर जीते थे लेकिन बाद में वह टीएमसी में शामिल हो गए थे। उन्होंने रायगंज लोकसभा सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली थी। उनके विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की वजह से यह सीट खाली हुई थी।

सीटटीएमसी उम्मीदवार को मिले वोटबीजेपी उम्मीदवार को मिले वोटजीत का अंतर
रायगंज 86,47936,402 50,077 

नदिया जिले की राणाघाट दक्षिण सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी को जीत मिली है। उन्होंने भाजपा के मनोज कुमार विश्वास को हराया है। पिछले विधानसभा चुनाव में अधिकारी ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन कृष्णा कल्याणी की तरह वह भी टीएमसी में चले गए थे और उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें भी हार मिली थी।

सीटटीएमसी उम्मीदवार को मिले वोटबीजेपी उम्मीदवार को मिले वोटजीत का अंतर
राणाघाट दक्षिण1,13,533 74,48539,048

मतुआ समुदाय के असर वाली सीट पर जीती टीएमसी

नॉर्थ 24 परगना जिले में पड़ने वाले बगदा विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी की उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर जीती हैं। इस सीट पर उपचुनाव बीजेपी के विधायक बिश्वजीत दास के इस्तीफे की वजह से कराना पड़ा था। 2021 में यहां बीजेपी को जबकि 2011 और 2016 में टीएमसी को जीत मिली थी।

इस सीट पर टीएमसी को मिली जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस इलाके में मतुआ समुदाय का प्रभाव है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में मतुआ समुदाय के एक बड़े हिस्से का समर्थन बीजेपी को मिला है।

सीटटीएमसी उम्मीदवार को मिले वोटबीजेपी उम्मीदवार को मिले वोटजीत का अंतर
बगदा 1,07,706 74,251 33,455 

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी ने उपचुनाव के नतीजों को पार्टी के लिए बड़ी जीत बताया है। टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा है कि बंगाल के लोगों ने बीजेपी को लोकसभा चुनाव में खारिज किया था और उपचुनाव में भी ऐसे ही नतीजे सामने आए हैं। इस तरह के आरोप कि उपचुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हुए हैं, भाजपा अपनी कमियों को छुपाने के लिए इस तरह के बहाने बना रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव और लोगों का भरोसा हार चुकी है, उसे इसे स्वीकार करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।

पिछले दो लोकसभा चुनाव के नतीजे

सालटीएमसी को मिली सीटेंबीजेपी को मिली सीटेंअन्य को मिली सीटें
लोकसभा चुनाव 201922 182
लोकसभा चुनाव 202429 121

उपचुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा ने कहा है कि हम अपने प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करेंगे कि क्यों लोगों ने हमारे उम्मीदवारों को वोट नहीं दिया। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि हालांकि टीएमसी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दिए और चुनाव में गड़बड़ियों से जुड़ी कई खबरें सामने आई।

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव में लगभग 63% मतदान हुआ था। टीएमसी ने कहा था कि उपचुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं जबकि भाजपा ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के कार्यकर्ता धांधली और फर्जी वोटिंग जैसी चुनावी गड़बड़ियों में शामिल थे।