1984 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद से ऐसा कभी नहीं हुआ कि भारत में किसी राजनीतिक दल ने 40% से ज्यादा वोट हासिल किए हों। 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने को 48.12% वोट मिले थे। यह चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुआ था। इससे पहले कांग्रेस को 1957 के लोकसभा चुनाव में 47.78% वोट हासिल हुए थे।

लेकिन लोकनीति-सीएसडीएस के द्वारा कराए गए सर्वे से यह अनुमान निकलकर सामने आया है कि बीजेपी इस बार 40% वोट हासिल कर सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 37.4% वोट मिले थे। अगर लोकनीति-सीएसडीएस का अनुमान सच साबित होता है तो 1984 के बाद जो कभी ना हुआ वह 2024 में हो सकता है।

Exit Poll Congress: कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा

लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे से एक अच्छी खबर कांग्रेस के लिए भी है। खबर यह है कि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी होने का संकेत है। 2019 में कांग्रेस को 19.5% वोट मिले थे जो इस बार बढ़कर 23% हो सकते हैं।

लोकनीति-सीएसडीएस का सर्वे कहता है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही तीन से चार प्रतिशत का फायदा हो सकता है। इस वोट शेयर में मार्जिन ऑफ एरर ±3.08 है।

Indira Gandhi
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी।

Lokniti-CSDS Survey: कैसे किया गया सर्वे?

लोकनीति-सीएसडीएस ने देश भर में इस पोस्ट पोल सर्वे को किया था। देश के 23 राज्यों के 772 मतदान केंद्रों में यह सर्वे हर चरण की वोटिंग के बाद किया गया। सर्वे का काम 20 अप्रैल 2024 से शुरू हुआ और इसे 3 जून, 2024 तक किया जाना है। लोकनीति-सीएसडीएस के मुताबिक इस दौरान 191 लोकसभा क्षेत्रों के 18014 मतदाताओं से बातचीत की गई। अंतिम चरण में जिन लोगों से बातचीत की गई, उनका आंकड़ा भी इसमें जोड़ा जाएगा।

Exit Poll 2024: एनडीए करेगा 400 पार?

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है। कल यह साफ हो जाएगा कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी। अब तक आए तमाम एग्जिट पोल्स ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी की है। तीन एग्जिट पोल ऐसे हैं जिन्होंने एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही है।

Exit Poll Results Lok Sabha Chunav 2024: क‍िस एग्‍ज‍िट पोल ने क‍िसे दीं क‍ितनी सीटें

चैनल/एजेंसीएनडीएइंड‍ियाअन्‍य
इंडिया टुडे-एक्सिस-माई इंडिया361-401131-1668-20
एबीपी न्यूज-सी वोटर353-383152-1824-12
इंडिया टीवी-सीएनएक्स371-401109-13928-38
र‍िपब्‍ल‍िक भारत-मैट्रीज353-368118-13343-48
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या 40010736
जन की बात362-392141-16110-20
न्‍यूज नेशन342-378153-16921-23
र‍िपब्‍ल‍िक टीवी-पी मार्क35915430
इं‍ड‍िया न्‍यूज-डी डायनाम‍िक्‍स37112547
दैनिक भास्कर281-350145-20133-49
टाइम्स नाऊ-ईटीजी35815233
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट34216635
इंडिया डेली लाइव360-40696-11630-60

बीजेपी एग्जिट पोल में आए इन आंकड़ों को लेकर बेहद खुश है जबकि कांग्रेस ने इन आंकड़ों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि इंडिया गठबंधन इस लोकसभा चुनाव में कम से कम 295 सीटों पर जीत हासिल करेगा।

तमाम चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि एनडीए गुजरात, मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकता है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में उसके टीएमसी से आगे निकलने की बात भी कई एग्जिट पोल में कही गई है। ABP-CVoter ने बीजेपी को 23 से 27 और India Today-My Axis ने उसे 26 से 31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

2009, 2014 और 2019 के एग्जिट पोल्स को देखने से समझ में आता है कि तीनों ही बार एग्जिट पोल में जो अनुमान एनडीए और यूपीए गठबंधन के लिए लगाया गया था, नतीजों में वैसा देखने को नहीं मिला।

BJP Exit Poll
क्या सही साबित होंगे एग्जिट पोल?

Exit Poll 2024 Kerala Tamil Nadu:केरल और तमिलनाडु में खुल सकता है खाता

एग्जिट पोल के आंकड़े यह भी कहते हैं कि केरल और तमिलनाडु में बीजेपी का खाता इस बार खुल सकता है। India Today-My Axis और ABP-CVoter ने तमिलनाडु में एनडीए को दो से चार सीटें और केरल में एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

Exit Poll 2024 | Yogendra Yadav on Lok Sabha Chunav Result 2024 | Exit Poll Lok Sabha Election 2024
योगेंद्र यादव बताते हैं क‍ि चुनाव की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ज‍ितना डर या संदेह उनके मन में था, उतना 40 साल में कभी नहीं हुआ, लेक‍िन जब क्षेत्र में घूमे तो उन्‍हें लगा क‍ि चुनाव पलट गया है। टेबल में आप देख सकते हैं व‍िभ‍िन्‍न एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे।

एग्जिट पोल बताते हैं कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और जनसेना पार्टी के गठबंधन को 25 में से 22 सीटें मिल सकती हैं जबकि वाईएसआर कांग्रेस को अधिकतम 5 सीटें मिल सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

2019 Lok Sabha Chunav: बीजेपी को मिली थी 303 सीटें

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 355 सीटों पर जीत मिली थी इसमें से बीजेपी ने अकेले 303 सीटें जीती थी जबकि यूपीए पिछले चुनाव में सिर्फ 91 सीटें जीत पाया था। इसमें से कांग्रेस ने 52 सीटें जीती थी। 2019 के चुनाव में क्षेत्रीय दलों और निर्दलीयों के खाते में 148 सीटें आई थी।