Lok Sabha Election ECI Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती नतीजे एनडीए के लिए अच्छा संकेत नहीं दे रहे हैं। विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहां एनडीए शुरुआती नतीजे/रुझान में पिछड़ते हुए दिखाई दे रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें से 62 सीटें अकेले बीजेपी को मिली थीं। 2019 में एनडीए के सामने सपा-बसपा-रालोद का एक मजबूत गठबंधन भी था।
इस चुनाव में बीजेपी ने एनडीए के कुनबे को आगे बढ़ाते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाली राष्ट्रीय लोकदल और पूर्वांचल की पार्टी सुभासपा को गठबंधन में शामिल किया था। उत्तर प्रदेश में पहले से ही निषाद पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) बीजेपी के साथ हैं।
बीजेपी ने यहां गठबंधन के सहयोगियों के साथ पूरी रणनीति बनाकर चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव के नतीजे बताते हैं कि उसे यहां पर कांग्रेस और सपा गठबंधन से जबरदस्त टक्कर मिल रही है।
4 जून को 11.30 तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आए आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी उत्तर प्रदेश में 35 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सपा 34, कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सिर्फ 5 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस एक ही सीट जीत पाई थी।

बीजेपी के नेता चुनाव का ऐलान होने से 6 महीने पहले ही इस बात का दावा कर रहे थे कि उनका लक्ष्य उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का है और पार्टी ने अपनी चुनावी गणित इसी हिसाब से तैयार की थी लेकिन ऐसा नतीजों या रुझानों में ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
बीजेपी ने झोंकी थी पूरी ताकत
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने जबरदस्त चुनाव प्रचार किया था। बीजेपी के बड़े हिंदू चेहरे और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव प्रचार के दौरान लगभग हर लोकसभा सीट को कवर करने की कोशिश की थी।

SP Congress Alliance: राहुल-अखिलेश की जुगलबंदी रही कारगर?
चुनाव प्रचार के दौरान सपा के अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया तो अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए भी ताकत झोंकी। अमेठी और रायबरेली में ऐसा विशेष रूप से देखने को मिला जहां पर सपा कार्यकर्ता पूरे दलबल के साथ कांग्रेस के उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे रहे।
अगर रुझान/नतीजे सही साबित होते हैं तो यह निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन और विशेषकर समाजवादी पार्टी को ताकत देगा जबकि भाजपा के लिए बड़े झटके की तरह होगा क्योंकि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के लिए उत्तर प्रदेश बहुत अहम है।

Bihar Election Result 2024: बिहार में इंडिया गठबंधन ने प्रदर्शन सुधारा
उत्तर प्रदेश जैसा ही चुनावी हाल बिहार में दिखाई दे रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 40 में से 39 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार एनडीए गठबंधन 31 सीटों पर आगे है जबकि बाकी सीटों पर इंडिया गठबंधन में शामिल राजद कांग्रेस और वाम दल आगे हैं। लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए थे।
यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के चुनाव की कमान संभाली थी।

Maharashtra Result 2024: महाराष्ट्र में भी पीछे है एनडीए
कुछ ऐसे ही चुनाव नतीजे/रुझान 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में भी सामने आते दिख रहे हैं। यहां 11.30 तक कांग्रेस 11 सीटों पर आगे थी, जबकि भाजपा भी इतनी ही सीटों पर आगे है। कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली यूबीटी शिवसेना 10 सीटों पर और एनसीपी शरद पवार आठ सीटों पर आगे है। बीजेपी के साथ महाराष्ट्र की सरकार में शामिल एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना 6 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी एक सीट पर आगे है।

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने महाराष्ट्र में 41 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन तब शिवसेना अविभाजित थी। बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में सभी लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे थे लेकिन चुनाव नतीजे और रुझान बताते हैं कि बीजेपी और एनडीए इस लक्ष्य से काफी दूर हैं।