लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान एक ओर जहां बीजेपी की विचारधारा का समर्थन करने वाले गायक 400 पार के शीर्षक को आगे रखकर गाने बना रहे हैं तो विरोधी पक्ष के गायक भी सरकार को घेर रहे हैं। इसे लेकर ट्विटर व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर भी इन गायकों के समर्थक और विरोधी आमने-सामने हैं। 

लोकसभा चुनाव 2024 के समर में बीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया है। 400 का आंकड़ा पार करने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी और एनडीए के तमाम नेता चुनावी रैलियों में करते हैं। बीजेपी को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए जबरदस्त चुनाव प्रचार के अलावा मशहूर गायकों का भी सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे कई गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें गायकों ने 400 पार के नारे को लेकर बीजेपी का समर्थन किया है।

राजस्थान के बीकानेर में रहने वाली प्रेरणा पंचारिया का गाना पिछले तीन हफ्ते में यू ट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है। यह गाना सोशल मीडिया के कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी वायरल है।

Lok Sabha Election 2024
जयपुर: शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024 को जयपुर के बरवाड़ा गांव में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगलियां दिखातीं महिला मतदाता। (PTI Photo)

Prerna Panchariya 400 song: ललकार 400 पार है शीर्षक

इस गाने का शीर्षक है- ‘ललकार 400 पार’। गाने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संसद में दिए गए भाषण की वह क्लिप दिखाई जाती है जिसमें प्रधानमंत्री कह रहे हैं- अबकी बार और एनडीए के तमाम सांसद इसके जवाब में कहते हैं- 400 पार। इसके बाद प्रधानमंत्री की गाड़ियों का काफिला दिखाई देता है।

गाने में प्रेरणा कहती हैं कि लहर नहीं ललकार है अबकी बार 400 पार है। गाने में आगे वह कहती हैं- जनता का सेवक है मोदी, हम सब का परिवार है मोदी। प्रेरणा ने गाने में सफेद रंग का कुर्ता पहना है और उनके गले में बीजेपी का पटका है।

Prerna Panchariya chowkidar song: 2019 में बनाया था ‘मैं भी हूं चौकीदार’

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रेरणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ‘मैं भी हूं चौकीदार’ शीर्षक से गाना बनाया था। इस गाने को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। याद दिलाना होगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ का नारा दिया था। इस नारे के जवाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था। तब इन दोनों नारों को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अच्छा-खासा हंगामा देखने को मिला था।

प्रेरणा द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहती हैं कि वह केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिली थीं और गडकरी ने बताया कि उन्होंने चौकीदार वाला गाना देखा था। यहां तक कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक चुनावी रैली में तब यह गाना बजाया भी गया था।

प्रेरणा के पिता गिरधारी कहते हैं कि उनकी बेटी सिर्फ बीजेपी के मुद्दों के बारे में गाती है।

BJP TMC

Pardeep Boora Abki baar 400 Paar: प्रदीप बूरा ने लांच किया गाना

प्रेरणा के बाद इस मामले में नाम आता है हरियाणवी गायक प्रदीप बूरा का। बूरा ने भी ‘400 पार’ के शीर्षक से एक गाना रिलीज किया है। हालांकि प्रदीप बूरा ऑफिशियल पेज पर इस गाने को अभी तक 12 दिन में लगभग 8 हजार व्यूज ही मिले हैं।

प्रदीप ने अपनी पत्नी और हरियाणवी कलाकार पूजा हुड्डा के साथ 2022 में बीजेपी ज्वाइन की थी। बूरा द इंडियन एक्सप्रेस को बताते हैं कि उन्होंने इसके अलावा दो और गाने भी बनाए हैं इनमें से एक राम मंदिर पर है। बूरा के मुताबिक, सभी चाहते हैं कि मोदी जी फिर से सत्ता में लौटें।

Kavi singh Fir Modi Ko Le Aao:‘फिर मोदी को ले आओ’ शीर्षक से गाना

एक और गायिका हैं- कवि सिंह। कवि सिंह ने 2019 में हुए पुलवामा हमले के अलावा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने, राम मंदिर, हिंदुत्व और अखंड भारत के शीर्षक वाले गाने गाए हैं। कवि सिंह हिंदुत्व वाले गाने में कहती हैं- ‘कहो गरज कर हम हिंदू हैं और हिंदुस्तान हमारा है।’

कवि सिंह बताती है कि बीजेपी ने उनसे ‘फिर मोदी को ले आओ’ शीर्षक से एक गाना बनाने के लिए संपर्क किया था। 2 हफ्ते पहले इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और अभी तक इसे 59000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कवि सिंह ने पिछले साल भी ‘2024 में मोदी को लाना है’ शीर्षक से गाना गाया था।

Neha Singh Rathore का गाना: वॉशिंग मशीन में बा माफ़ियन के बटोर…

इन तमाम गायकों के गानों के बीच मशहूर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने भी हाल में एक गाना जारी किया था। जिसके बोल थे- वॉशिंग मशीन में बा माफ़ियन के बटोर, चंदा चोर! चंदा चोर! नेहा सिंह राठौड़ ने 20 अप्रैल को इस गाने को अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया था और इसे अब तक 1.43 लाख व्यूज मिल चुके हैं और लगभग 9 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

Congress Haath badlega Halat: कांग्रेस का ‘हाथ बदलेगा हालत’ गाना

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान ‘हाथ बदलेगा हालत’ शीर्षक से गाना गाना जारी किया है। इस गाने को कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल पर 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Farmers Protest Delhi: किसान आंदोलन के दौरान खूब हिट हुए थे गाने

किसी आंदोलन या चुनाव की सफलता में गानों का कितना अहम रोल होता है, इस बात का पता साल 2020-21 में दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन से चलता है। किसान आंदोलन के समर्थन में कई मशहूर पंजाबी और हरियाणवी गायक उतरे थे और आंदोलन के दौरान उनके द्वारा गाए गए गानों को धरना स्थल पर ऊंची आवाज में बजाया जाता था।

किसान आंदोलन के दौरान मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान, कंवर ग्रेवाल, हर्फ चीमा ने अपने गाने रिलीज किए थे। उस दौरान इन गानों को भारत के साथ ही विदेशों में रह रहे सिख समुदाय के लोगों ने जमकर सपोर्ट किया था।

बब्बू मान से लेकर सोनिया मान, गुलरेज अख्तर, हरजीत हरमन सहित कई पंजाबी गायकों ने तो किसान आंदोलन में धरना स्थल पर पहुंचकर भी किसानों को सपोर्ट किया था। इन गायकों से मिलने के लिए बड़ी संख्या में धरना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता था।

Ajay Hooda kisan song: अजय हुड्डा का किसानी गाना

हरियाणा के मशहूर कलाकार और गायक अजय हुड्डा का एक गाना भी किसानों के धरना स्थल पर खूब सुनाई देता था। इस गाने के बोल थे- ‘मोदी जी थारी तोप कड़े है, हम दिल्ली आगे’।

याद दिलाना होगा कि किसान आंदोलन इतना व्यापक हो गया था कि बीजेपी की अगुवाई वाली मोदी सरकार को कृषि कानूनों के मुद्दे पर पीछे हटना पड़ा था।