लोकसभा चुनाव 2024 में ‘गारंटी’ की खूब चर्चा है। चुनाव का ऐलान होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के बीच तमाम वादों को ‘गारंटी’ के रूप में बताने लगे थे। मोदी चुनाव प्रचार के दौरान भी लगातार इस बात को कहते रहे कि मोदी की गारंटी गारंटी पूरी होने की गारंटी है।

कांग्रेस ने भी अपनी तरफ से वोटर्स को कई ‘गारंट‍ियां’ दीं। लेक‍िन, केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह चुनाव प्रचार में बीजेपी/एनडीए के उम्‍मीदवारों को गारंटी देते द‍िखाई द‍िए।

चुनाव लड़ रहे करीब आधा दर्जन उम्‍मीदवारों ने जनता के सामने अमित शाह के मुंह से अपने ल‍िए ‘गारंटी’ हास‍िल कर ली है। बीजेपी और एनडीए के इन उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए शाह कह चुके हैं कि जनता इन नेताओं को जिताने का काम करे, उन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम वह खुद करेंगे।

छत्‍तीसगढ़ व‍िधानसभा चुनाव के दौरान अम‍ित शाह ने व‍िष्‍णुदेव साय के ल‍िए भी ऐसी ही बात कही थी। चुनाव के बाद साय मुख्‍यमंत्री चुने गए। ऐसे में ज‍िन उम्‍मीदवारों के ल‍िए अम‍ित शाह ‘बड़ा आदमी बनाने की गारंटी’ दे रहे हैं, उनकी उम्‍मीदें बढ़नी स्‍वाभाव‍िक हैं।

इन नेताओं को म‍िल चुकी है अम‍ित शाह की ‘गारंटी’

अमित शाह चुनाव प्रचार के दौरान जिन नेताओं को बड़ा आदमी बनाने की बात कह चुके हैं उनमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार की काराकाट सीट से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा, लुधियाना से बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे रवनीत सिंह बिट्टू, कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक, मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह का नाम शामिल है। आइए, इन सब नेताओं के बारे में बारी-बारी से बात करते हैं।

Ajay Mishra Teni: टेनी के बेटे पर है किसानों को कुचलने का आरोप

उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के समर्थन में भी अमित शाह ने पिछले महीने जब एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था तो कुछ इसी तरह का बयान दिया था। उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों से कहा था, अगर वे इस बात का भरोसा देते हैं कि लखीमपुर खीरी सीट से एक बार फिर अजय मिश्रा टेनी को जीत दिलाएंगे तो वह टेनी को बड़ा आदमी बनाने का काम करेंगे।

याद दिलाना होगा कि किसानों के आंदोलन के दौरान 2021 में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई थी। इसमें चार किसानों और एक स्थानीय पत्रकार की मौत हो गई थी। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि किसानों के ऊपर अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी थी हालांकि टेनी ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया था।

Nityanand Rai Ujiarpur: उजियारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राय के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि नित्यानंद राय उनके जिगरी दोस्त हैं, जनता उन्हें चुनाव जिताकर संसद में भेजे, उन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम वह खुद करेंगे।

नित्यानंद राय इस बार अगर उजियारपुर से चुनाव जीत जाते हैं तो वह हैट्रिक बना लेंगे। उजियारपुर की लोकसभा सीट 2008 में बनी थी और 2014 और 2019 में यहां से नित्यानंद राय को जीत मिली थी। 2014 में नित्यानंद राय ने राजद के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता को और 2019 में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को हराया था। 2024 में भी राजद ने आलोक कुमार मेहता को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। 

उजियारपुर में राजद के बागी नेता अमरेश राय भी चुनाव लड़ रहे हैं। अमरेश राय के चुनाव लड़ने की वजह से यादव वोट बंट सकते हैं।

Nityanand Rai
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय। (Source- FB)

Karakat Upendra Kushwaha: पवन सिंह खड़ी कर रहे कुशवाहा के लिए मुश्किल

बिहार की काराकट सीट से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में हाल ही में आयोजित एक चुनावी जनसभा में अमित शाह ने ऐसा ही संदेश दिया। शाह ने कहा था कि कुशवाहा बड़े आदमी हैं, आप उन्हें बिना किसी किंतु-परंतु के संसद में भेजिए और उन्हें बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी की है।

यहां से जाने-माने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की वजह से उपेंद्र कुशवाहा को राजनीतिक नुकसान होने की बात कही जा रही है। ऐसे में अमित शाह ने मतदाताओं को खुलकर संदेश दिया है कि वे कुशवाहा के समर्थन में वोटिंग करें और बाकी काम उन पर छोड़ दें।

karakat seat| pawan singh| election 2024
काराकाट में प्रचार करते भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Source- PTI)

पवन सिंह को बीजेपी ने पहले पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन पवन सिंह ने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और अब काराकट सीट से जोर-शोर से चुनाव लड़ रहे हैं।

Ravneet Singh Bittu: बिट्टू के लिए भी ऐसा ही कहा

कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के लुधियाना पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसी ही बात कही। अमित शाह ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह लुधियाना वालों से यह अपील करने के लिए आए हैं कि वे बिट्टू को चुनाव जिताएं, उन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम मेरा है।

रवनीत सिंह बिट्टू पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लुधियाना से ही जीते थे लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया।

रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं। बेअंत सिंह को पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने वाले नेता के रूप में पहचाना जाता है। 1995 में हुए एक आतंकी हमले में बेअंत सिंह की मौत हो गई थी।

रवनीत सिंह बिट्टू और अमरिंदर सिंह राजा वरिंग। (Source- FB)

Kannauj Subrata Pathak: अखिलेश से है सुब्रत पाठक का मुकाबला

कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक के समर्थन में कुछ दिन पहले आयोजित एक चुनावी जनसभा में भी गृहमंत्री अमित शाह ने इसी तरह का वादा जनता से किया था। उन्होंने कहा था कि कन्नौज की जनता इस बार भी सुब्रत पाठक को यहां से चुनाव जिताकर लोकसभा में भेजे, उन्हें बड़ा आदमी वह खुद बनाएंगे। कन्नौज में सुब्रत पाठक का मुकाबला सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से है। पिछले लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को यहां से सुब्रत पाठक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Mainpuri Jaiveer Singh: नरेंद्र मोदी बनाएंगे बड़ा आदमी

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे और योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह के समर्थन में पिछले महीने आयोजित एक चुनावी रैली में अमित शाह ने लोगों से कहा था कि जयवीर सिंह को सांसद आप बना दो, उन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

मैनपुरी समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट है। यहां से सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कई बार चुनाव जीते थे। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यहां हुए उपचुनाव में उनकी बहू डिंपल यादव चुनाव जीत कर लोकसभा में पहुंची थीं। इस बार भी डिंपल यहां से चुनाव लड़ रही हैं।

Vishnu Dev Sai BJP: विष्णुदेव साय से पूरा किया वादा

पिछले साल जब नवंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हुए थे तब भी अमित शाह ने चुनावी रैलियों में कहा था कि विष्णु देव साय बीजेपी के अनुभवी नेता हैं, जनता उन्हें विधायक बना दे और इन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम हम करेंगे। चुनाव नतीजे आने के बाद जब बीजेपी को बहुमत मिला था तो साय को मुख्यमंत्री बनाया गया था। जबकि मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कई नेता शामिल थे।

यह कहा जा सकता है कि अमित शाह जिस भी नेता को बड़ा आदमी बनाने की बात कहते हैं, उसे बड़ा पद जरूर मिलता है। देखना होगा कि जिन नेताओं के लिए शाह लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बड़ा आदमी बनाने का वादा कर चुके हैं, अगर एनडीए की सरकार बनती है तो उन्हें कौन सा पद मिलता है।