डॉ. कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishwas) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी कविता और शायरी के लाखों दीवाने हैं। कुमार विश्वास ने सरकारी नौकरी से करियर की शुरुआत की थी, बाद में नौकरी छोड़ दी थी। कुछ वक्त पहले कुमार विश्वास जब ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में आए थे तो उन्हीं दिनों का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था। कुमार विश्वास कहते हैं कि मैं पहली बार गवर्नमेंट कॉलेज की नौकरी ज्वाइन करने गया था। अपने सारे डॉक्यूमेंट, कपड़े और दूसरे सामान एक अटैची में लेकर गया था।
नौकरी के पहले दिन चोरी हुई अटैची
डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) कहते हैं कि मैं सुबह स्टेशन पर उतरा। वहां से करीब 60 किलोमीटर दूर वह कस्बा था जहां मुझे ज्वाइन करना था, जहां असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अप्वाइंट हुआ था। मैंने सोचा कि सुबह-सुबह कुछ चाय-पकौड़ी खा लेते हैं, उसके बाद चलेंगे तो बस अड्डे पर गरमा-गरम पकौड़ी बन रही थी। मैं वहीं खड़ा हो गया। मैं दिल्ली से गया था। अपना वही अंदाज, खादी ग्रामोद्योग का कुर्ता, जींस और रबर की चप्पल पहन रखी थी।
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) कहते हैं कि मैं पकौड़ी खा रहा था, तभी अचानक मेरी निगाह बस अड्डे के गेट पर खड़े एक आदमी पर गई। उसके पास भी ठीक वैसा ही सूटकस था, जैसा मेरे पास था। मुझे लगा कि यह सूटकेस काफी पॉपुलर है। मैंने दोनों अटैची मिलाने के लिए नीचे अपने पैर की तरफ देखा तो मेरी अटैची गायब थी। मेरे होश उड़ गए क्योंकि उसमें मेरी ग्रेजुएशन से लेकर पीएचडी तक की डिग्री और दूसरे सर्टिफिकेट थे।
दोनों को ले जाया गया थाने
डॉ. कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishwas) को लगा कि वही शख़्स उनका सूटकेस लेकर जा रहा है। इसके बाद वे चोर-चोर चिल्लाते हुए पागलों की तरह उसके पीछे भागे। वहां पुलिस वाले भी बैठे थे, उन्होंने उस शख्स के आगे प्लास्टिक की कुर्सी फेंक दी और वह वहीं गिर गया। इसके बाद दोनों को पड़ोस के थाने ले जाया गया। कुमार विश्वास कहते हैं कि वहां पुलिस वाले ने दारोगा को बताया कि साहब सूटकेस चोर पकड़ा गया है, प्रोफ़ेसर साहब की अटैची लेकर भाग रहा था।
‘ये चोर नहीं प्रोफेसर साहब हैं…’
दारोगा साहब सो रहे थे, वह जगे और देखा कि एक आदमी सूटेड-बूटेड खड़ा है और एक आदमी कुर्ता-जींस पहने लंबी दाढ़ी बढ़ाए हुए। वह मेरी तरफ मुड़े और बोले ‘साले सूटकेस उड़ाता है…’। पुलिस वाले ने टोका नहीं साहब यही प्रोफेसर साहब हैं, और चोरी सूट-बूट वाले आदमी ने की है।
आपको बता दें कि डॉ. कुमार विश्वास इन दिनों कविता और शेरो-शायरी के अलावा राम कथा (Ram Katha) भी कहते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) भी ज्वाइन की थी, लेकिन तमाम मसलों पर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मतभेद के बाद पार्टी से किनारा कर लिया था।
पंकज त्रिपाठी को भी जाना पड़ा था जेल
मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को भी कॉलेज के दिनों में जेल जाना पड़ा था। The Kapil Sharma Show में उन्होंने खुद यह किस्सा सुनाया था। बकौल पंकज त्रिपाठी, कॉलेज के दिनों में वे छात्र राजनीति में सक्रिय थे। इसी दौरान उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हो गया था और एक हफ्ते जेल में गुजारने पड़े थे।