लाइटहाउस जर्नलिज्म ने पाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया कि बीकानेर के पास दो ट्रेनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जाँच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो असल में मॉक ड्रिल का है, न कि असली दुर्घटना का।

क्या है दावा?

एक्स यूजर प्रवीण पंघाल ने वीडियो शेयर किया और पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया।

अन्य यूजर भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर अपनी जांच शुरू की।

हमें YouTube पर SSSO News की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। वीडियो के विवरण में उल्लेख किया गया था कि इसमें एक मॉक ड्रिल दिखाई गई थी।

हमें patrika.com पर इस मॉक ड्रिल के बारे में एक समाचार रिपोर्ट मिली।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है: बीकानेर मण्डल के लालगढ़ स्टेशन यार्ड में आज रेलवे ने मॉक ड्रिल कर रेल दुर्घटना के दौरान बचाव की तैयारियों को परखा। इस फेक एक्सीडेंट में स्वास्थ्य, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नागरिक बचाव दल की चुस्ती फुर्ती का आकलन किया गया। इसके लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन यार्ड में हादसे का दृश्य रचा गया। जहां यह दिखाया गया कि शंटिंग के दौरान दो कोच टकरा गए हैं और कोच पर दूसरा कोच चढ़ गया है।

हमें अन्य मीडिया वेबसाइटों पर भी ऐसी ही खबरें मिलीं।

निष्कर्ष: बचाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीकानेर में लालगढ़ स्टेशन यार्ड में रेलवे द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल का वीडियो वास्तविक रेल दुर्घटना के रूप में शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।