पीटीआई फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर शाही कपड़े पहने हुई एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह महिला मुमताज महल (अर्जुमंद बानू बेगम) है, जो मुगल बादशाह शाहजहां की पत्नी थीं। उनकी याद में शाहजहां ने ऐतिहासिक ताजमहल का निर्माण करवाया था। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल एक प्रसिद्ध वैश्विक धरोहर है।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। वीडियो में शाही कपड़े पहने हुए नजर आ रही महिला की तस्वीर मुमताज महल की नहीं है बल्कि भोपाल रियासत की महिला शासक और तीसरी बेगम सुल्तान शाहजहाँ बेगम की है।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर anshul_sharma.02 नाम के यूजर ने 6 अगस्त को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”देख लो ये है मुमताज, जिनके लिए ताज महल बनाया गया था” इस वायरल वीडियो में एक महिला शाही कपड़े पहने हुए नजर आ रही है। वहीं, उसके बगल में फूलों के गुलदस्ते से सजी एक मेज भी है, जिसके पास वह खड़ी है। वीडियो को सच मान कर लोग इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं । पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट देखें।

इसके अलावा, इस वीडियो को समान दावे के साथ यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें।
जांच पड़ताल:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए डेस्क ने सबसे पहले वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। जांच के दौरान हमें कई कई ऐसी न्यूज और ऐतिहासिक जानकारियों से संबंधित वेबसाइट मिलीं, जिनमें विवादित तस्वीर को भोपाल की सुल्तान शाहजहां बेगम के रूप में दिखाया गया था। अपनी पड़ताल को जारी रखते हुए हमने भोपाल की सुल्तान शाहजहां बेगम के बारे में और जानने की कोशिश की।
हमें यह तस्वीर यूनाइटेड किंगडम के रॉयल कलेक्शन ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई मिली। आपको बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे व्यापक ब्रिटेन के शासकों या शाही परिवार के कला संग्रहों में से एक है। इसमें पेंटिंग, रेखाचित्र, टेपेस्ट्री, फ़र्नीचर, चीनी मिट्टी की चीज़ें, कपड़े, गाड़ियां, हथियार, कवच, आभूषण, घड़ियां, संगीत वाद्ययंत्र, टेबलवेयर, पौधे, पांडुलिपियां, किताबें, और मूर्तियां शामिल हैं। वायरल तस्वीर का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

वेबसाइट पर दिए गए चित्र के विवरण में बताया गया, ”भोपाल की बेगम सुल्तान शाहजहाँ की पूरी लंबाई वाली तस्वीर। सुल्तान दर्शकों की ओर मुँह करके खड़ी हैं और उन्होंने नाइट ग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द स्टार ऑफ़ इंडिया का कॉलर और बैज पहना हुआ है। वह एक चित्रित पृष्ठभूमि के सामने खड़ी हैं। उनके दाईं ओर एक टेबल है जिस पर फूलों का एक फूलदान और एक किताब रखी हुई है।”
यह तस्वीर कहां से ली गई है इस बारे में रॉयल कलेक्शन ट्रस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ”डॉ जॉन विलियम टायलर द्वारा रानी विक्टोरिया को दी गई तस्वीरों के एक एल्बम से, 15 जनवरी 1887” इसका स्क्रीनशॉट यहां देखें-

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमें भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Indianculture.gov.in पर भी वायरल फोटो मिली। यहाँ पर भी वायरल फोटो में नजर आ रही महिला को शाहजहां बेगम ही बताया गया है।

निष्कर्ष: जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। वीडियो में शाही कपड़े पहने हुए नजर आ रही महिला की तस्वीर मुमताज महल की नहीं है बल्कि भोपाल रियासत की महिला शासक और तीसरी बेगम सुल्तान शाहजहाँ बेगम की है।
(यह फैक्ट-चेक मूल रूप से पीटीआई फैक्ट चेक द्वारा किया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव के सदस्य के रूप में पेश किया जा रहा है।)
https://bhasha.ptinews.com/fact-detail/1999930