अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार को दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। यह भयंकर हादसा अहमदाबाद एअर पोर्ट के पास मेघानी नगर इलाके में हुआ था। विमान टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया था।

हादसे के बाद से ही एक तस्वीर व्यापक रूप से शेयर की जा रही है, जिसे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की आखिरी तस्वीर बताया जा रहा है। जांच के दौरान, हमने पाया कि यह तस्वीर पुरानी है।

क्या है दावा?

एक्स (X) यूजर सरल पटेल ने इस तस्वीर को झूठे दावे के साथ शेयर किया।

अन्य यूजर भी इसी दावे के साथ तस्वीर शेयर कर रहे हैं।

जाँच पड़ताल:

हमने व्यापक रूप से शेयर की जा रही इस तस्वीर पर एक रिवर्स इमेज सर्च किया।

हमें पता चला कि मजीद लाधानी ने टाइम्स अल्जेब्रा की पोस्ट के जवाब में एक तस्वीर शेयर की थी। गोस्वामी लीना की फेसबुक प्रोफाइल से स्क्रीनशॉट साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि यह पुरानी तस्वीर थी।

आज तक से बात करते हुए, लीना गोस्वामी ने बताया कि तस्वीर पुरानी थी और उन्होंने 12 अक्टूबर 2021 को यह तस्वीर उस वक्त ली थी, जब वह अहमदाबाद से लंदन जा रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह तस्वीर अपने बेटे को व्हाट्सएप पर भी भेजी थी और आज तक के साथ उसका स्क्रीनशॉट साझा किया था।

मजीद लाधानी ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि वायरल होने के बाद गोस्वामी ने अब फोटो हटा दी है।

निष्कर्ष: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की पुरानी तस्वीर को हालिया बताकर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह दावा कि यह तस्वीर एयर इंडिया के विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने से पहले उनके आखिरी क्षणों की है, झूठा है।