लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो मिला, जिसमें तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई रोते हुए दिखाई दे रहे थे। पोस्ट में दावा किया गया था कि वीडियो चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद का है। 

जांच के दौरान हमने पाया कि यह दावा झूठा है। यह वीडियो पुराना है और जब वह एक वृद्धाश्रम में गए थे, तब का है। 

क्या है दावा?

X यूजर Tapabrata Jana ने वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया। 

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखें।

https://archive.ph/8ydlf

अन्य यूजर भी इस वायरल वीडियो को हाल ही का बताकर शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने अपनी जांच की शुरुआत वीडियो को InVid टूल में अपलोड करके और उससे कई कीफ्रेम प्राप्त करके की। फिर हमने इन कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया।

कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाने के बाद हमें पॉलिमर न्यूज़ पर अपलोड किया गया वीडियो मिला।

वीडियो 17 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था।

हमें PuthiyathalaimuraiTV पर भी अपलोड किया गया वीडियो मिला।

यह वीडियो दिनामलार के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया था। यह वीडियो एक महीने पहले स्ट्रीम किया गया था।

हमें ‘सो साउथ’ पर एक यूट्यूब शॉर्ट मिला, जिसमें बताया गया था कि अन्नामलाई कोयंबटूर में वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए रो पड़े थे।

हमें हिंदू तमिल पर भी एक रिपोर्ट मिली।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अन्नामलाई ने कोयंबटूर के नाना और नानी वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने कहा, “मैं आपसे वोट लेने नहीं आया हूं। मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। यहां जो प्यार देखने को मिला, उसी तरह चुनाव प्रचार के लिए जाते समय कई बुजुर्गों ने मेरे पैर धोने और आशीर्वाद देने के लिए दो घंटे से ज्यादा इंतजार किया।”

रिपोर्ट 17 अप्रैल, 2024 को अपलोड की गई।

निष्कर्ष: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई का कोयंबटूर के वृद्धाश्रम में रोते हुए पुराना वीडियो अब चुनाव नतीजों के बाद का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।