नागपुर दंगों में 114 से ज़्यादा गिरफ़्तारियां और मुख्य आरोपी फ़हीम खान के घर को ढहाए जाने के बाद, नागपुर हिंसा की रात से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार को इफ्तार पार्टी में शामिल होते हुए दिखाया गया है।

दावा किया गया है कि इंद्रेश कुमार नागपुर में हुई हिंसक घटनाओं वाली रात को नई दिल्ली में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।

जांच के दौरान, हमने पाया कि यह दावा झूठा था। इंद्रेश कुमार के इफ्तार पार्टी में शामिल होने का वीडियो नागपुर हिंसा से पहले का है।

क्या है दावा?

X यूजर एर एन बी जय प्रकाश ने झूठे दावे के साथ वीडियो शेयर किया।

अन्य यूजर भी इसी तरह के दावों के साथ यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पडताल:

हमने वीडियो से प्राप्त कुछ कीफ़्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।

इससे हमें 9 दिन पहले न्यूज़18 इंडिया द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो 16 मार्च 2025 को पोस्ट किया गया था

वीडियो के विवरण में कहा गया: दिल्ली के सामुदायिक केंद्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार शामिल हुए। इंद्रेश कुमार ने इमाम उमर अहमद इलियासी का रोजा खुलवाया। इस इफ्तार पार्टी में इंद्रेश कुमार का आना देश को भाईचारे की ओर ले जाता है। इस दौरान वोट बैंक की राजनीति पर उन्होंने क्या कहा, सुनिए…

हमें 10 दिन पहले ANI भारत पर पोस्ट किया गया एक वीडियो भी मिला।

इंद्रेश कुमार ने फेसबुक पर आमंत्रण कार्ड के साथ कार्यक्रम की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।

आमंत्रण में उल्लेख किया गया है कि यह कार्यक्रम शनिवार 15 मार्च, 2025 को निजामुद्दीन पश्चिम, नई दिल्ली के सामुदायिक केंद्र में होना है जबकि महाराष्ट्र के नागपुर में दंगे सोमवार, 17 मार्च, 2025 को भड़के।

निष्कर्ष: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार नागपुर में दंगों के दिन इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने नई दिल्ली में दंगों से दो दिन पहले इफ्तार पार्टी में भाग लिया था। वायरल दावा झूठा है।