लॉजिकली फैक्ट्स: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फ़रवरी को मतदान होगा और 8 फ़रवरी को नतीजे आएंगे. इस बीच, सोशल मीडिया पर बीजेपी से निष्काषित नेता नूपुर शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक रैली में हिस्सा लेती हुई नज़र आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में नूपुर शर्मा दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं.
वीडियो में नूपुर शर्मा भगवा स्कार्फ पहने और भगवा झंडा थामे चल रही हैं, जबकि एक सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग उनके लिए रास्ता बना रहे हैं.
क्या है दावा?
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, “दिल्ली विधानसभा चुनावों में हिंदू शेरनी नूपुर शर्मा की एंट्री हो चुकी है. भाजपा की तरफ से नूपुर शर्मा भावी मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.” इस पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली चुनाव से जुड़ा नहीं है. दरअसल, यह वीडियो जनवरी 2024 का है, जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले नूपुर शर्मा दिल्ली में हुई एक ‘जन जागरण यात्रा’ में शामिल हुई थीं.
जांच पड़ताल:
वायरल वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर जनवरी 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यही वीडियो था. जनवरी 17, 2024 को आजतक के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो (आर्काइव यहां) के साथ जानकारी दी गई थी कि पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के कारण बीजेपी से निष्कासित नूपुर शर्मा लंबे समय बाद सार्वजनिक रूप से नज़र आईं. वह अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले दिल्ली में एक हिंदू संगठन द्वारा निकाली गई यात्रा में शामिल हुईं.
यह वीडियो (आर्काइव यहां) एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर जनवरी 14, 2024 को शेयर किया गया था, जिसमें बताया गया कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जन जागरण यात्राएं आयोजित की जा रही हैं. दिल्ली में भी ऐसी ही एक यात्रा निकाली गई, जिसमें बीजेपी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को देखा गया.
नवभारत टाइम्स, लाइव हिंदुस्तान और आजतक की जनवरी 2024 की रिपोर्ट्स में भी नूपुर शर्मा के इस वीडियो का ज़िक्र किया गया है. साफ़ है कि यह वीडियो सालभर पुराना है.
हमने नुपुर शर्मा के दिल्ली चुनाव प्रचार में शामिल होने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली लेकिन इसकी पुष्टि करने वाली हमें कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली. सोशल मीडिया पर दिल्ली चुनाव में नूपुर शर्मा के उतरने का अनुमान ज़रूर लगाया जा रहा है, लेकिन बीजेपी की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बीजेपी दिल्ली के मीडिया हेड और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने लॉजिकली फ़ैक्ट्स से पुष्टि की कि नूपुर शर्मा वर्तमान में बीजेपी की सदस्य नहीं हैं.
जून 2022 में नूपुर शर्मा को बीजेपी ने निष्कासित किया था
बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने मई 2022 में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक और विवादास्पद टिप्पणी की थी. उनकी इस टिप्पणी के बाद देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. कई मुस्लिम देशों ने इस पर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते भारत को कूटनीतिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद, जून 5, 2022 को बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया.
निष्कर्ष: हमारी जांच से यह साफ़ हो गया कि नुपुर शर्मा के एक साल पुराने वीडियो को दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वायरल दावा भ्रामक है.
(यह फैक्ट-चेक मूल रूप से लॉजिकली फैक्ट्स द्वारा किया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव के सदस्य के रूप में पेश किया जा रहा है।)
https://www.logicallyfacts.com/hi/fact-check/old-video-falsely-shared-as-nupur-sharma-joining-delhi-election-campaign
