22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की। इसमें कम से कम 26 लोग मारे गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर किए जा रहे तमाम वीडियो के बीच, लाइटहाउस जर्नलिज्म को एक वीडियो मिला, जिसके बारे में दावा किया गया कि यह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई का है। कुछ यूजर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि गोलीबारी पुंछ के तातापानी में हुई थी।
जांच के दौरान, हमने पाया कि वीडियो 2020 का है और हाल का नहीं है।
क्या है दावा?
X यूजर पार्थ आईएएस ने 23 अप्रैल, 2025 को अपने प्रोफ़ाइल पर वीडियो साझा किया।
अन्य यूजर्स भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो साझा कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने InVid टूल पर वीडियो अपलोड करने के बाद उससे प्राप्त कीफ़्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर अपनी जांच शुरू की।
हमें 2021 में फेसबुक पर पोस्ट किया गया एक ऐसा ही वीडियो मिला, जिससे पुष्टि हुई कि यह पुराना है और हाल का नहीं है।
हमें 15 अप्रैल 2020 को IAF गरुड़ द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो भी मिला।
हमें रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया एक ऐसा ही वीडियो मिला लेकिन एक अलग एंगल से।
हमें इस घटना के बारे में एक समाचार रिपोर्ट भी मिली।
निष्कर्ष: LOC पर पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई का दावा करने वाला वायरल वीडियो 2020 का है। दावा किया गया कि यह पुंछ के तातापानी सेक्टर का है। वायरल दावा भ्रामक है।