बांग्लादेश में अशांति के बाद से सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं। शेख हसीना के भारत आने के बाद, कुछ यूजर्स ने दावा किया कि भारतीय सेना को बांग्लादेशी हवाई अड्डे पर देखा गया था। हमारी पड़ताल में ये वायरल दावा झूठा निकला।
क्या है दावा?
X यूजर Tahmina Akter ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।
https://archive.ph/I60uq
दूसरे यूजर्स भी यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने वीडियो से मुख्य-फ़्रेम प्राप्त किए और ज़ूम इन करके देखा कि जवानों की वर्दी वास्तव में कैसी दिखती है।
वर्दी पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था। हमने पाया कि यह वर्दी बांग्लादेश की एयरपोर्ट सशस्त्र पुलिस बटालियन की है। हमें इसकी कुछ तस्वीरें भी मिलीं।

हमें मुक्तादिर रशीद की एक पोस्ट मिली। उन्होंने लिखा (अनुवाद): आज मैंने ढाका हवाईअड्डे का दौरा किया, जहां तीन अधिकारियों ने मुझे पुष्टि की कि सशस्त्र पुलिस बटालियन (एपीबीएन) के सदस्य (वीडियो में दिख रहे) 5 अगस्त को सुरक्षा बल का पीछा कर रही भीड़ के कारण वहां पहुंचे, इससे पहले उन्होंने 5 अगस्त को प्रवेश मार्ग पर मुजीब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। .
जांच के अगले चरण में हमने बांग्लादेश के एक वरिष्ठ फैक्ट चेकर तौसीफ अकबर से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि वीडियो में दिख रहे कर्मी बांग्लादेशी बल हैं जो हवाई अड्डे की सुरक्षा करते हैं।
निष्कर्ष: भारतीय सेना को बांग्लादेश के किसी हवाई अड्डे पर नहीं देखा गया, तस्वीरों में बांग्लादेश की हवाई अड्डे की सशस्त्र पुलिस बटालियन को दिखाया गया है। वायरल दावा भ्रामक है।