लाइटहाउस जर्नलिज्म को एक तस्वीर मिली जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर की जा रही है। तस्वीर में एक व्यक्ति ऑटो-रिक्शा के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है। दावा किया गया कि यह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और अब राज्य के कार्यवाहक सीएम शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की पुरानी तस्वीर है।
जांच के दौरान, हमने पाया कि तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति महाराष्ट्र रिक्शा पंचायत के संस्थापक अध्यक्ष बाबा कांबले हैं, जो कुछ तस्वीरों में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जैसे दिखते हैं।
क्या है दावा?
X यूजर हरकेश नागरवाल ने वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया।
अन्य यूजर भी भ्रामक दावों के साथ यही तस्वीर शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने तस्वीर को ध्यान से देखकर अपनी जांच शुरू की। तस्वीर में दिख रहे ऑटो-रिक्शा की नंबर प्लेट ‘MH 14 8172’ है।
फिर हमने जांच की कि कोड ‘MH 14’ कहां का है। RTO वाहन पंजीकरण विवरण के अनुसार, ‘MH-14’ महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ से है जो पुणे में है। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एकनाथ शिंदे ठाणे, नवी मुंबई से ताल्लुक रखते हैं।
फिर हमने तस्वीर पर Google रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें फेसबुक पर महाराष्ट्र रिक्शा पंचायत पुणे द्वारा पोस्ट की गई एक पोस्ट मिली।
कैप्शन में बताया गया कि यह तस्वीर महाराष्ट्र रिक्शा पंचायत के संस्थापक बाबा कांबले की 1997 की तस्वीर है। यह तस्वीर रातरानी रिक्शा स्टैंड पर इस वाहन की पूजा करने के बाद खींची गई थी।
फिर हमने बाबा कांबले से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “यह तस्वीर 1997 में पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में रातरानी रिक्शा स्टैंड पर श्रावण के महीने में की जाने वाली पूजा के बाद खींची गई थी। यहां तक कि पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी मुझसे पूछा था कि क्या तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति मैं हूं। उन्होंने भी उस समय इस बात को स्पष्ट किया था, लेकिन लोग अभी भी इस तस्वीर को एकनाथ शिंदे की तस्वीर समझकर शेयर कर रहे हैं।” बाबा कांबले अब कष्टकारी जनता अघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
निष्कर्ष: वायरल तस्वीर में ऑटो-रिक्शा के सामने खड़े व्यक्ति महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और अब कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे नहीं हैं। यह तस्वीर कष्टकारी जनता अघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कांबले की है। यह तस्वीर 1997 में खींची गई थी। वायरल दावा भ्रामक है।