पंजाब से बाहर पंजाब की पहचान जिस वजह से सबसे ज्यादा है, वह उसके गाने हैं। पंजाबी गानों पर भारत के तमाम राज्यों में लोग झूमते, नाचते-गाते हैं और भांगड़ा भी करते हैं। इसके अलावा विदेशों में भी पंजाबी बड़ी संख्या में बसे हुए हैं और वहां भी पंजाब के अलावा जो अन्य प्रवासी भारतीय हैं, उनमें भी पंजाबी गानों और पंजाबी गायकों के लिए जबरदस्त क्रेज है। लेकिन ये पंजाबी गायक जो हिंदुस्तान के लोगों का मनोरंजन करते हैं, वे गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं।

गैंगस्टर फिरौती के लिए या अन्य वजहों से उन पर हमला करते हैं।

जाने-माने पंजाबी गायक एपी ढिल्लों पर हुआ हमला इसका ताजा उदाहरण है। कनाडा के वैंकूवर में स्थित विक्टोरिया आइलैंड में एपी ढिल्लों यानी अमृतपाल सिंह ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हुआ है कि पंजाब और विदेशों में रहने वाले पंजाबी गायकों की सुरक्षा का क्या होगा।

वीडियो भी बनाया, जिम्मेदारी भी ली

हमलावर इस कदर बेखौफ हैं कि उन्होंने ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग का वीडियो भी बनाया है और इसकी जिम्मेदारी भी ली है। हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली है।

बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कनाडा में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या

एपी ढिल्लों के घर पर हुए हमले से 2022 में जाने-माने युवा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटना भी याद आती है। सिद्धू मूसेवाला पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं और उसके बाद भी पंजाबी गायकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे। कुछ महीने पहले पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने india.com को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। उन्हें गैंगस्टर दिलप्रीत की ओर से रंगदारी वसूलने की धमकी दी गई थी।

गैंगस्टर दिलप्रीत ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के एक और बड़े चेहरे परमीश वर्मा पर हमला किया था। इंटरव्यू में गिप्पी ग्रेवाल का कहना था कि ऐसी चीजों को आप टाल नहीं सकते लेकिन आपको सावधान रहने की जरूरत है।

गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर भी हुई थी फायरिंग

पिछले साल गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी और इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। तब बिश्नोई ने कहा था कि यह गिप्पी ग्रेवाल के लिए चेतावनी है कि वह सलमान खान की तारीफ करना बंद कर दे।

इस साल फरवरी में पंजाबी म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।

पिछले साल पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान को बंबीहा गैंग से संबंध रखने वाले जस्सा ग्रुप ने फेसबुक पर धमकी दी थी। जस्सा ग्रुप ने लिखा था कि उनका हिसाब जरूर किया जाएगा।

इस तरह पंजाब में तमाम बड़े गायकों को गैंगस्टर्स की ओर से धमकी दी जा चुकी है।

हनी सिंह को मिली थी धमकी 

पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह को भी बीते साल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी थी। गोल्डी ने हनी सिंह को एक धमकी भरा वॉइस नोट भेजा था और इसके बाद हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से इसकी शिकायत की थी। 

अमर सिंह चमकीला की हत्या

बहुत कम उम्र में पंजाबी गायन इंडस्ट्री के चमकते सितारे बने अमर सिंह चमकीला की महज 27 साल की उम्र में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। चमकीला के साथ उनकी पत्नी और दो अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई थी।

पंजाब सरकार ने चलाया गैंगस्टर्स के खिलाफ अभियान

पंजाब पुलिस ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के जरिये गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। इसके तहत कई गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया गया और उन्हें ढेर भी किया गया है। लेकिन अभी भी गैंगस्टर खुलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

पंजाब पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और लगातार ड्रग्स, हेरोइन, अफीम, गांजा जब्त कर रही है। लेकिन अभी भी नशीली दवाओं के ओवरडोज से होने वाली मौतें बताती हैं कि राज्य में नशा आराम से बिक रहा है।

हरियाणा में भी निशाने पर हैं गायक

पंजाब से लगते हुए राज्य हरियाणा में भी पिछले कुछ सालों में हरियाणवी गानों की वजह से एक नई म्यूजिक इंडस्ट्री बनी है और वहां पर भी गायकों के घरों पर फायरिंग किए जाने और उनसे रिश्वत मांगे जाने की बातें सोशल मीडिया पर लगातार आती रहती हैं।

पंजाब की सरकार को और विदेशों में जहां-जहां पंजाबी गायक रह रहे हैं, वहां की सरकारों को गैंगस्टर्स के खिलाफ मजबूत अभियान चलाकर इनके नेटवर्क को ध्वस्त कर देना चाहिए जिससे इन गायकों की जान की हिफाजत हो सके और गैंगस्टर्स के आतंक से निजात मिले।