कतर (Qatar) के लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में खेले गए फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के फाइनल मैच की हर ओर चर्चा है। अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस (France) को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना तीसरी बार विश्व चैंपियन बना और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने फीफा विश्व कप की ट्रॉफी उठाई। मैदान पर मेसी द्वारा दिखाए बेजोड़ कौशल की तारीफ से मीडिया और सोशल मीडिया अटा पड़ा है।
वहीं अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मेसी के निजी जीवन पर भी खूब बात हो रही है। फोर्ब्स के अनुसार मेसी सेकंड हाईएस्ट पेड फुटबॉलर हैं। पहले नंबर पर किलियन एम्बाप्पे हैं। 35 वर्षीय मेसी गाड़ियों के शौकीन हैं। आइए जानते हैं, उनके कलेक्शन में कौन-कौन सी महंगी गाड़ियां शामिल हैं।
फेरारी F430 स्पाइडर (Ferrari F430 Spider)
Ferrari F430 स्पाइडर फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस कार में 4.3-लीटर V8 इंजन है, जो मैक्सिमम 476 bhp का पावर और 465 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। कार की टॉप स्पीड 311 किमी प्रति घंटा है। यह कार केवल 4.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस इटैलियन सुपरकार की कीमत 2.10 करोड़ रुपये है।

पगानी ज़ोंडा ट्राइकलर (Pagani Zonda Tricolore)
यह भी एक इटैलियन स्पोर्ट्स कार है। इसमें 7.3 लीटर V12 इंजन मिलता है जो 651 bhp और 779 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इस कार की कीमत करीब $2 मिलियन (16.5 करोड़ रु) है।

मासेराती ग्रांटुरिस्मो एमसी स्ट्राडेल (Maserati Granturismo MC Stradale)
यह एक सुपरकार है, जिसमें 4.7 लीटर V8 इंजन मिलता है। यह इंजन 444 bhp की अधिकतम पावर और 510 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका ट्रांसमिशन पूरी तरह ऑटोमेटिक है। इस कार की टॉप स्पीड 289 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की शुरुआत कीमत 2.51 करोड़ रुपये है।

मर्सिडीज एसएलएस एएमजी (Mercedes SLS AMG)
मेसी को यह कार पुरस्कार के तौर पर मिली थी। मर्सिडीज एसएलएस एएमजी का डिजाइन कूपे आधारित है। इस कार में 6.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 563 bhp की पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है।
Mercedes SLS AMG top speed 317 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह मेसी की सबसे खूबसूरत कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.54 करोड़ रुपये है।

रेंज रोवर (Range Rover models – Vogue and Sport)
मेसी के पास रेंज रोवर के दो वेरिएंट हैं। पहला वेरिएंट वॉग है और दूसरा स्पोर्ट है, जिसे हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है। इस लक्जरी एसयूवी में 3.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 345 bhp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Range Rover Top Speed 234 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह एसयूवी 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Range Rover Vogue के इंजन की बात करें, तो इसमें 3.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 394 बीएचपी की पावर और 550 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार 6.5 सेकंड में हासिल कर सकती है।