अंकिता देशकर
लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक खाली बर्तन से ‘मिट्टी डालते’ नजर आ रहे हैं। जांच के बाद पता चला कि वीडियो एडिट किया गया था। पीएम मोदी ने खाली बर्तन से मिट्टी नहीं डाला है।
क्या वायरल हो रहा है?
एक्स यूजर Nimo Tai ने वीडियो को वायरल दावे के साथ शेयर किया है।
अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को समान दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।
कैसे हुई पड़ताल?
जांच की शुरुआत हमने InVid टूल की मदद से ही। पहले वीडियो डाउनलोड किया। फिर उसे InVid टूल में अपलोड किया। ऐसा करने से हमें वीडियो के कई फ्रेम मिल गए। इसके बाद हमने वीडियो से इमेज के रूप में मिले फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च में डाला। फ्रेम की मद से हमें कई न्यूज रिपोर्ट और वीडियो मिल गए।
हमें पीएम नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया एक रील मिला। कैप्शन में ‘मेरी माटी मेरा देश’ लिखा हुआ था। रील में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के बर्तन से मिट्टी गिर रही है।
हमें पीएम मोदी के यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया वीडियो भी मिला, जिसका टाइटल है- पीएम मोदी अपने माथे पर मिट्टी का टीका लगाते हैं | मेरी माटी मेरा देश | अमृत कलश यात्रा।
इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि पीएम मोदी मिट्टी के एक बर्तन से भारत कलश में मिट्टी गिरा रहे हैं। हमें इसके बारे में कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिले।

देश के विभिन्न हिस्सों से 700 से अधिक जिलों की मिट्टी लेकर लोग सोमवार (30 अक्टूबर, 2023) को ‘मेरी माटी, मेरा देश’ पहल के तहत दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एकत्र हुए थे। पारंपरिक परिधान पहने लोग अमृत कलश में मिट्टी डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े थे।
31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर एक कार्यक्रम में भाग लिया। यह अभियान उन बहादुरों को श्रद्धांजलि थी जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।
निष्कर्ष: वायरल वीडियो जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी खाली बर्तन से मिट्टी डालते दिख रहे हैं, वह एडिटेड है। असली वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी लोटे से मिट्टी डाल रहे हैं।