विश्वास न्यूज: सोशल मीडिया पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तारीफ की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो एडिटेड है। इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने गडकरी से राहुल गांधी को लेकर सवाल किया था, तो उन्होंने कहा मेरी सबके बारे में राय अच्छी है। इसके बाद वो अपने जीवन के अनुभव को बारे में बताने लगते हैं। इस हिस्से को वीडियो से एडिट कर हटा दिया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की है।
क्या है दावा?
फेसबुक यूजर ‘महेंद्र थानागाजी’ने 26 दिसंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “एंकर: आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं…नितिन गडकरी: दूर से मैं जिन्हे छोटा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर पता चला वो बहुत बड़े हैं ।। राहुल गांधी।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

जांच पड़ताल:
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए उसे गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो में पीछे की तरफ बीबीसी लिखा हुआ है। इसके बाद पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने बीबीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन बीबीसी हिंदी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 10 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था।
वीडियो में 26.59 मिनट पर देखा जा सकता है कि एंकर नितिन गडकरी से पूछती है कि आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं। इस पर गडकरी जवाब देते हैं कि मैं सब को अच्छी तरह से देखता हूं।
फिर एंकर पूछती हैं कि नहीं आप उनको किस तरह से देखते हैं। उनके बारे में आपकी क्या राय है। वो विपक्ष के नेता हैं। इस पर गडकरी कहते हैं कि उनके नहीं सबके बारे में मेरी यह राय है। यह कहकर वो अपने जीवन के अनुभव के बारे में बातें बताना शुरू कर देते हैं। वो कहते हैं, “आपको मालूम नहीं होगा। हमारे यहां पर कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ नेता ये थे एबी बर्धन तो वो नागपुर के थे। मैंने उनको बचपन से देखा। मै मेरे लिए वो बड़े आइकन थे। फिर कृषि संगठन में शरद जोशी थे। मुझे बहुत सीखने को मिला। मैं उन्हें बहुत मानता हूं। मैं संघ में मैंने अभी किताब लिखी है। अभी अंग्रेजी में है, वो प्रकाशित नहीं हुई। भाऊ राव देवरस थे। बाला साहब देवरस के भाई, जिन्होंने संघ में काम किया। बहुत से लोग हैं। बहुत लोगों से मुझे इंस्पिरेशन मिला। एक चीज जो मैं कहकर अपनी बात खत्म करूंगा। दिल्ली में आने के बाद मैंने एक बात का अनुभव किया। कि अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिला मैं। क्रिकेटर्स, फिल्म ऐक्टर्स, बिल गेट्स से लेकर दुनियाभर के लोगों को मिला। तो मैंने एक बात देखी कि जिन लोगों को मै दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था। उनके नजदीक जाने के बाद मुझे पता चला कि वो छोटे हैं और दूर से जिनको मैं छोटा समझ रहा था। उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं। तो मैं ये मानता हूं कि अच्छाई और गुणवत्ता किसी के। छोटा से छोटा आदमी भी आपको बहुत कुछ सिखाकर जाता है।”
जांच के दौरान हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से भी सर्च किया। हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की है।
अधिक जानकारी के लिए हमने बीजेपी प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। उन्होंने दावे को गलत और वीडियो को एडिटेड बताया है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि राहुल गांधी की तारीफ करने के दावे वाला बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का वायरल वीडियो एडिटेड है। इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने गडकरी से राहुल गांधी को लेकर सवाल किया था, तो उन्होंने कहा मेरी सबके बारे में राय अच्छी है। इसके बाद वो अपने जीवन के अनुभव को बारे में बताने लगे। इस पार्ट को वीडियो से एडिट कर हटा दिया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की है।
(यह फैक्ट-चेक मूल रूप से विश्वास न्यूज चेक द्वारा किया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव के सदस्य के रूप में पेश किया जा रहा है।)
https://www.vishvasnews.com/politics/fact-check-nitin-gadkari-statement-on-rahul-gandhi-edited-video-viral/?utm_source=homepage&utm_medium=dktp_s2&utm_campaign=editorpick