सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे का साथ शेयर किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा रहा है। पिछले दिनों पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी, जिसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया।
लाइटहाउस जर्नलिज्म ने अपनी पड़लात में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नहीं है, बल्कि एक आम क्रिकेट फैन है।
क्या वायरल हो रहा है?
Sudarshan News नाम के एक एक्स (ट्विटर) हैंडल से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, “ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के जयकारे”
दूसरे यूजर्स भी यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल में क्या मिला?
हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड किया, जिससे हमें वीडियो के की कीफ्रेम मिल गए। हमने कुछ कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च में डाला। सर्च रिजल्ट में हमें एक समाचार रिपोर्ट मिली। अंग्रेजी में लिखे समाचार की हेडलाइन है: Aussie fan goes “Bharat mata ki jai” in Brisbane after India wins Test

यह खबर 19 जनवरी, 2021 को प्रकाशित हुई थी।
हमें इसी वीडियो से जुड़ी एक खबर CricTracker पर भी प्रकाशित मिली। 20 जनवरी 2021 को पब्लिश इस स्टोरी की हेडलाइन है- Australian fan chants ‘Bharat Mata Ki Jai’ in Brisbane.

हमें Dr Ashutosh Misra की ट्विटर प्रोफाइल पर भी यह वीडियो मिला। वीडियो 18 जनवरी, 2021 को अपलोड किया गया था।
निष्कर्ष: जिस वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह विश्व कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर द्वारा ‘भारत माता की जय’ बोलने की है, वह वास्तव में 2021 की वीडियो है। बॉर्डर-गावस्कर टूर्नामेंट के दौरान गाबा में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद इस क्रिकेट फैन ने भारत माता की जय के नारे लगाए थे। गाबा ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में ब्रिस्बेन क्रिकेट मैदान का दूसरा नाम है।