अंकिता देशकर
लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर मिली। तस्वीर में एक बर्तन के किनारे पर गोली फंसी हुई दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर किसानों के हालिया विरोध प्रदर्शन की है। हालांकि, जांच के दौरान यह पाया गया कि तस्वीर भारत की नहीं है, म्यांमार की है।
क्या वायरल हो रहा है?
X यूजर Pooja Kumari ने वायरल तस्वीर #FarmersProtest2024 के साथ शेयर की है।
अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
कैसे हुई पड़ताल?
हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च में अपलोड किया, इससे बांग्ला भाषा में लिखी एक न्यूज रिपोर्ट मिली।

एक बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल पर 16 फरवरी, 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया है कि म्यांमार से चलाई गई गोली बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय व्यक्ति की रसोई के बर्तन में घुस गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि टेकनाफ (बांग्लादेश का एक सीमावर्ती उपजिला) में Shahparir Dwip (बांग्लादेश का एक द्वीप) और St Martin (म्यांमार का नॉर्दन कोस्ट) के बीच गोलाबारी हुई थी।
कई अन्य पोर्टलों ने भी तस्वीर के साथ यह खबर छापी है। हमें यह तस्वीर ढाका मेल की वेबसाइट पर भी मिली।

7 फरवरी, 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट का शीर्षक है- म्यांमार में संघर्ष के कारण बांग्लादेश सीमा पर दंगे।
निष्कर्ष: बर्तन के ढक्कन में फंसी गोली की वायरल तस्वीर किसानों के विरोध प्रदर्शन की नहीं है। तस्वीर एक हालिया घटना की है जब म्यांमार में झड़प के बाद बांग्लादेश के घरों में गोलियां घुस गईं।