सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो के दो वर्जन शेयर किए जा रहे हैं। इसमें पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को भीड़ की ओर अनुचित इशारा करते देखा जा सकता है। वीडियो के एक वर्जन में ‘कोहली-कोहली’ के नारे हैं, जबकि दूसरे में ‘भारत विरोधी नारे’ हैं। गौतम गंभीर द्वारा समाचार एजेंसी ANI को यह स्पष्ट करने के बाद कि उन्होंने भारत विरोधी नारों पर प्रतिक्रिया दी थी, वीडियो का दूसरा वर्जन खूब शेयर किया जा रहा है।
लेकिन, हमने अपनी पड़ताल में पाया कि भारत विरोधी नारों के साथ वायरल वीडियो को ट्विटर यूजर @xTripti ने एडिट किया था और मूल वीडियो में प्रशंसक ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगा रहे है।
क्या वायरल हो रहा है?
ट्विटर यूजर Sidha_memer ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि वीडियो में असली ऑडियो है।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन भी देखे।
कई अन्य यूजर्स भी वायरल वीडियो को असली बताकर शेयर कर रहे हैं।
वायरल क्लिप में लोग नारे लगा रहे हैं- भारत तेरे टुकड़े होंगे…इंशाअल्ला, इंशाअल्ला
फैक्ट-चेक में क्या निकला
हमने वीडियो की पड़ताल शुरू की। सबसे पहले ट्विटर और गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड किए गए कुछ वीडियो मिले, जहां भीड़ को ‘कोहली कोहली’ के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है।
हमें इंस्टाग्राम पर वीडियो मिला, जिसे मूल ऑडियो का उपयोग करके अपलोड किया गया था और वीडियो क्रेडिट @furqannagra को दिया गया था। फुरकान नागरा का अकाउंट निजी था। हमने इंस्टाग्राम पर यूजर को मैसेज भी किया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
इसके बाद हमें खूब शेयर किए जा रहे भारत विरोधी नारे वाले वीडियो क्लिप पर एक वॉटरमार्क ‘@xTripti’ मिला। हमने ट्विटर पर ‘@xTripti’ सर्च किया। हमने पाया कि ‘@xTripti’ अकाउंट अब है ही नहीं।
इसके बाद हमें ट्विटर अकाउंट Rofl Modi 2.0 का एक ट्वीट मिला, जहां पता चला कि यूजर @xTripti ने ही वीडियो एडिट किया था और खुद इसकी पुष्टि भी की थी। इसके बाद हमने यह पता लगाने की कोशिश कि क्या ट्विटर यूजर तृप्ति ने अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने से पहले वीडियो को एडिट करने की पुष्टि की थी। हमें उनके ट्वीट का आर्काइव वर्जन मिला।
इसमें यूजर ने स्वीकार किया कि उसने मजे लेने के लिए वीडियो में किसी समाचार से ऑडियो जोड़ा है।
हमें ट्विटर यूजर निब्राज़ रमज़ान का एक ट्वीट भी मिला।
इन्होंने मैच के दौरान मौजूद अपने चचेरे भाइयों के हवाले से कहा कि वीडियो लेते समय कोई भारत विरोधी नारे नहीं लगाए गए थे। फिर हमने भारत विरोधी नारों का ऑडियो खोजा, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह स्टेडियम का ऑडियो है।
हमने गूगल पर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे…इंशाल्लाह इंशाल्लाह’ कीवर्ड का इस्तेमाल किया और आठ साल पहले अपलोड किए गए एक वीडियो के साथ ऑडियो भी मिला, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जेएनयू का है।
आठ साल पहले टीवी गुजराती द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में हम 25 सेकंड के बाद उसी ऑडियो को सुन सकते हैं, जो गौतम गंभीर के वीडियो में है।
इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि एशिया कप के दौरान प्रशंसकों ने विराट कोहली के नाम के नारे लगाए और वीडियो क्लिप में कोई भी भारत विरोधी नारा नहीं हैं। हालांकि, गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने भारत विरोधी नारों पर प्रतिक्रिया दी।
निष्कर्ष
जिस वायरल वीडियो में गौतम गंभीर को भीड़ की ओर अभद्र इशारा करते हुए देखा गया, उसमें विराट कोहली के नाम के नारे लग रहे थे और अगर कोई भारत विरोधी नारे थे, तो उस वीडियो में सुनाई नहीं दे रहा है।