अंकिता देशकर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें व्यापक रूप से शेयर की जा रही हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच टी-20 फाइनल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैन्स अहमदाबाद में भारी संख्या में एकत्र हुए हैं।
हमने अपनी पड़ताल में सोशल यूजर्स के दावों को फर्जी पाया। शेयर की जा रही तस्वीर ना तो सीएसके फैन्स की है। ना ही अहमदाबाद की है।
क्या हो रहा है वायरल?
ट्विटर यूजर अजीत कुमार ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कि यह अहमदाबाद में जुटे चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स हैं।
अन्य यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावे के साथ तस्वीर को शेयर किया है:
सड़क पर दिख रही ऐसी ही एक दूसरी भीड़ के साथ भी यही दावा किया जा रहा है-
जांच पड़ताल:
पहली तस्वीर के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया। सर्च रिजल्ट से हमें पता चला कि यह तस्वीर ‘ग्रेट इथियोपियन रन’ की है।
वायरल तस्वीर हमें कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में भी दिखी।
जर्मन रोड रेस (वेबसाइट का नाम) पर प्रकाशित इस रिपोर्ट की हेडलाइन है- 2020 टोटल ग्रेट इथियोपियन रन में गेशॉ और गेब्रेसेलमा ने चैंपियन का ताज पहनाया। वेबसाइट ने फोटो क्रेडिट कार्यक्रम के आयोजकों को दिया है।
हमें एक लेख में ग्रेट इथियोपियन रन की अन्य तस्वीरों के साथ यह तस्वीर भी मिली।
हमें यह तस्वीर सीएनएन के एक लेख में भी मिली-
हमें यह तस्वीर साल 2017 में एक ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर की हुई मिली। कैप्शन में लिखा है: द ग्रेट इथियोपियन रन – 2017
इसलिए इस बात की पुष्टि हो गई कि वायरल तस्वीर अहमदाबाद की नहीं है, जिसे CSK और गुजरात टाइटन्स के फाइनल से पहले क्लिक किया गया था।
हमने दूसरी तस्वीर की जांच के लिए भी गूगल रिवर्स इमेज सर्च का ही इस्तेमाल किया।
हमें दूसरी वायरल तस्वीर EFE Deportes के ट्विटर हैंडल पर मिली। ट्वीट ने लिखा था- ग्रैन कैनरिया स्टेडियम के बाहर हजारों प्रशंसकों ने यूडी लास पालमास का किया स्वागत।
हमें 23 जून 2015 का एक फेसबुक वीडियो भी मिला, जो वायरल तस्वीर में दिखाए गए स्थान से काफी मिलता-जुलता लग रहा था। कैप्शन में कहा गया है: यूडी लास पालमास के प्रशंसक स्टेडियम डे ग्रैन कैनरिया के बाहर उनके स्वागत में जुटे हैं।
निष्कर्ष: वायरल तस्वीरों में से पहली 2017 में ग्रेट इथियोपियन रन की हैं और दूसरी तस्वीर स्पेन के ग्रैन कैनरिया स्टेडियम के बाहर यूडी लास पालमास का स्वागत करने वाले प्रशंसकों की है। वायरल तस्वीरों का अहमदाबाद में हुए आईपीएल के फाइनल और चेन्नई सुपर किंग्स से कोई संबंध नहीं है।
सोर्स- लाइटहाउस जर्नलिज्म