अंकिता देशकर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा के एक नेता की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी है। बॉडी गार्ड्स ने नेता की जान बचाई। हालांकि लोगों ने कार का पीछा किया और उस पर पथराव किया। वीडियो का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल दावा फर्जी है। वीडियो हाल का नहीं है और न ही मध्य प्रदेश का है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल का दो साल से अधिक पुराना है।

क्या वायरल हो रहा है?

ट्विटर यूजर I.P. Singh ने वायरल वीडियो को अपनी आईडी पर शेयर करते हुए लिखा है, “मध्यप्रदेश में जनता भाजपा नेताओं को क्षेत्र में दौड़ा दौड़ा कर मार पीट रही है उनके सुरक्षा कर्मी अपनी जान पर खेलकर भाजपा नेता को लेकर भागे लोग गाड़ियों पर पत्थर और लाठियों से हमला कर रहे थे। भाजपा तो गयी देश से….”

अन्य यूजर्स भी वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड करके और उससे कई फ्रेम निकाल लिए। वीडियो में दिख रहे लोगों के चेहरे पर मास्क है। इससे पता चलता है कि शायद यह महामारी के समय का है। प्राप्त कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च में डालकर सर्च करने पर Nandighosha TV (यूट्यूब चैनल) का एक वीडियो मिला।

वीडियो के टाइटल में लिखा था , ‘Villagers of Dharampur chased a BJP candidate and drove him out of the village’.

हमें Sangbad Pratidin नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो मिला। इसके शीर्षक में लिखा था: ‘BJP candidate from Bolpur Anirban Ganguly’s convoy attacked at Illambazar, Birbhum’

हमने शीर्षक का बंगाली में अनुवाद किया और उसे गूगल पर सर्च किया। इसके बाद हमें घटना से संबंधित कुछ समाचार रिपोर्ट्स मिलीं।

घटना में शामिल उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली थे। हमें घटना के बाद पोस्ट किया गया उनका एक ट्वीट भी मिला। यह ट्वीट 29, 2021 को किया गया था।

निष्कर्ष: पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार का पीछा करने वाले ग्रामीणों के पुराने वीडियो को चुनाव से पहले मध्य प्रदेश का बताकर शेयर किया जा रहा है।